MPESB Group 4 Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने ग्रुप 4 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। MPESB ग्रुप 4 भर्ती 2025 के तहत 966 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, क्लर्क, सहायक ग्रेड 3 और अन्य पद शामिल हैं।
MPESB Group 4 Apply Online 2025 Link
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने ग्रुप 4 पदों पर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक सक्रिय कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब esb.mponline.gov.in पर जाकर सीधे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च 2025 से शुरू होकर 17 मार्च 2025 तक चलेगी।ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
MP ESB Group 4 Online Form 2025 Link (Active) |
MPESB Group 4 Vacancy 2025 Eligibility: शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को उच्च माध्यमिक (10+2) परीक्षा पास होना आवश्यक है। साथ ही, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा या प्रमाणपत्र होना चाहिए। विस्तृत शैक्षिक योग्यता के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
MPESB Group 4 Vacancy 2025 Age Limit: आयु-सीमा
उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
MPESB Group 4 Recruitment 2025 Application Fees: कितना जमा करना होगा शुल्क
योग्य उम्मीदवार ग्रुप पदों पर भर्ती के लिए 17 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। अनारक्षित और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
MPESB Group 4 Exam 2025: कब होगी परीक्षा
अधिसूचना के अनुसार ग्रुप 4 के कुल 966 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 3 मई को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी - पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। परीक्षा में कुल 100 अंकों के लिए 100 सवाल पूछे जाएंगे।
How to Apply Online for MPESB Group 4 Recruitment 2025? ऐसे करें आवेदन
एमपीईएसबी ग्रुप 4 भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले MPESB (Madhya Pradesh Employees Selection Board) की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
- रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें: होम पेज पर ‘Group 4 Recruitment 2025’ के लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म भरें: अब आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें, जैसे कि नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, संपर्क विवरण आदि।
- दस्तावेज अपलोड करें: अपनी स्कैन की हुई फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण पत्र अपलोड करें। दस्तावेज़ निर्धारित फॉर्मेट और साइज में ही अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें: श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) से करें।
- फॉर्म सबमिट करें: सभी जानकारी चेक करने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- प्रिंट आउट लें: आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation