MPPGCL Apprentice Recruitment 2024: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने अपरेंटिस के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए एक अधिसूचना जारी की है। आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट स्तर सहित विभिन्न ट्रेडों के लिए कुल 189 रिक्तियां उपलब्ध हैं। इनमें से 170 पद आईटीआई अपरेंटिस पदों के लिए हैं जबकि शेष ग्रेजुएट/डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए हैं। MPPGCL भर्ती 2024 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
MPPGCL भर्ती 2024 का अवलोकन
मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने अपरेंटिस के 189 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। पात्र उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा के डायरेक्ट किया जाएगा। MPPGCL अपरेंटिस भर्ती 2024 से संबंधित सभी डिटेल नीचे दी तालिका में देख सकते हैं।
संगठन का नाम | मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड(एमपीपीजीसीएल) |
पद का नाम | अपरेंटिस |
पदों की संख्या | 189 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 23 अगस्त 2024 |
चयन प्रक्रिया | लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, चिकित्सा परीक्षा |
आधिकारिक वेबसाइट | mppgcl.mp.gov.in |
MPPGCL Apprentice Notification 2024 PDF |
MPPGCL अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों तके लिए आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ना चाहिए फिर उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए। MPPGCL भर्ती अधिसूचना 2024 मानदंड यहां देखें:
शैक्षिक योग्यता: (A) ग्रेज्यूएट अप्रेंटिस मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग/टेक्निालॉजी में डिग्री अथवा शेष रिक्त पदों के लिये सामान्य ग्रेजुएट स्ट्रीम (B.A. / B.Sc./ B.Com).
(B) टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस म.प्र. तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/टेक्नालॉजी में डिप्लोमा।
(C) ITI अप्रेंटिस - शासकीय/अशासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से (SCVT/NCVT) ITI पास।
पात्रता- योग्यता:
(A) उम्मीदवार किसी भी स्थापना संस्था में इससे पूर्व अप्रेंटिसशिप हेतु रजिस्टर्ड न हुआ हो तथा किसी भी संस्थान में एक वर्ष या अधिक समय तक कार्य न किया हो।
(B) अपरेंटिस का चयन उनके शाखा/व्यवसाय में कुल प्राप्तांकों (CGPA) की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
(C) ग्रेज्यूएट अप्रेंटिस के चयन हेतु अभियांत्रिकी शाखा (Engineering Branch) को प्राथमिकता दी जाएगी शेष रिक्त पदों के लिए सामान्य ग्रेजुएट स्ट्रीम (B.Sc./ B.Com. / B.A.) के उम्मीदवारों (वर्गवार) के कुल प्राप्तांकों (CGPA) की मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।
आयु-सीमा: सभी वर्गों के लिए न्यूनतम आयु 18 है जबकि उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष होगी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष तथा शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना दिनांक 23/08/2024 के आधार पर की जाएगी। प्रशिक्षुता प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष होगी।
कौन और कहां से कर सकता है आवेदन
अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि MPPGCL अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी ही ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र है। अभ्यर्थी एक समय में केवल एक ही ट्रेड में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं, यदि कोई अभ्यर्थी एक से अधिक ट्रेड में आवेदन करता है तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए http://www.nats.education.gov.in और https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ पर जाना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिसूचना देख सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation