मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने कॉन्ट्रैक्ट आधार पर ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी -सीनियर अधिकारी (ओएसडी-सीनियर) और ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी –जूनियर अधिकारी (ओएसडी-जूनियर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 1 अप्रैल 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी-सीनियर अधिकारी (ओएसडी-सीनियर) पद के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होने के साथ ही कम से कम 3 वर्ष का असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस और उसके ऊपर के पदों पर कार्य का अनुभव होना चाहिए.
ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी –जूनियर अधिकारी (ओएसडी-जूनियर) पद के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से 10 वीं पास और पुलिस उप-निरीक्षक और ऊपर के पद की क्षमता में काम करते हुए सेवा निवृत्त होना चाहिए.
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन इस पते पर 1 अप्रैल 2017 तक भेज सकते हैं-डिप्टी सेक्रेटरी, एचआर डिवीजन, जनरल एडमिन, डिपार्टमेंट ऑफ़ मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, दूसरा मंजिल, पोर्ट भवन, बलार्ड एस्टेट, मुंबई – 400001.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 1 अप्रैल 2017
रिक्ति विवरण:
- ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी -सीनियर अधिकारी (ओएसडी-सीनियर)- 1 पद
- ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी –जूनियर अधिकारी (ओएसडी-जूनियर)-1 पद
आयु सीमा
दोनों पदों के लिए 60 वर्षों से अधिक नहीं होना चाहिए.
------------------
अन्य नौकरियों के लिए निम्न लिंक को देखें...
600+ नौकरियां; एयर फोर्स, नेवी, आर्मी और CRPF में भर्ती जारी, करें शीघ्र आवेदन
अगर आप 12वीं (सीनियर सेकेन्ड्री) पास हैं...तो इन 1050+ पदों के लिए कर सकते हैं अप्लाई
2000+ सरकारी नौकरियों की अंतिम तिथि 26 मार्च तक: समूह ‘ग’ एवं समूह ‘घ’ व अन्य भर्ती
मार्च 2017 में विभिन्न विभागों द्वारा घोषित टॉप सरकारी नौकरियां; 4300+जॉब्स
3000 जॉब्स 10वीं पास हेतु: GSSB, दिल्ली कैंट, आंध्र बैंक, इंटेलिजेंस ब्यूरो, एयर फ़ोर्स, पोस्टल विभाग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation