NAM (राष्ट्रीय आयुष मिशन) ने योग प्रशिक्षक और एमटीएस के 9 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 22 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 22 मई 2017
NAM, अंडमान एवं निकोबार में पदों का विवरण:
• योग इप्रशिक्षक - 06 पद
• योगा अटेंडेंट / एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) - 03 पद
NAM, अंडमान एवं निकोबार में योग प्रशिक्षक और एमटीएस के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
NAM, अंडमान एवं निकोबार में योग प्रशिक्षक और एमटीएस के पदों के लिए शैक्षिक योग्यता:
• योग प्रशिक्षक – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से योग में पूर्णकालिक नियमित पीजी डिग्री / योग में नियमित डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री और प्रतिष्ठित संस्थान से योग में एक साल का पूर्णकालिक नियमित डिप्लोमा किया हो.
योग अटेंडेंट / एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10 वीं पास की हो.
NAM, अंडमान एवं निकोबार में योग प्रशिक्षक और एमटीएस के पदों के लिए आयु सीमा:
35 वर्ष से ऊपर नहीं
NAM अंडमान एवं निकोबार योग प्रशिक्षक और एमटीएस के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार ए एंड एन स्टेट, आयुष सोसाइटी, प्रथम मंजिल आयुश अस्पताल, जुन्गलीघाट, पोर्ट ब्लेयर -744103 के पते पर साक्ष्य दस्तावेजों के साथ विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म भेज सकते हैं. आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 22 मई 2017 है.
जानें क्यों प्राइवेट जॉब्स की तुलना में गवर्नमेंट जॉब्स की तरफ है युवाओं का आकर्षण
3000+ सरकारी नौकरी: आवेदन की अंतिम तिथि आज, दिल्ली पुलिस, DU, बैंक एवं अन्यों में रिक्तियां
CTSA में प्राइमरी टीचर, TGT एवं अन्य वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
SSCKKR में जूनियर इंजीनियर और अन्य 183 पदों के लिए निकली वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation