नेशनल सेंटर फॉर डिजीज इन्फॉर्मेटिक्स एंड रिसर्च (NCDIR), बेंगलुरु ने डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदनपत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 13 दिसंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
अधिसूचना संख्या: एनसीडीआईआर/प्रोजेक्ट–रिक्रूट/4/2017
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 13 दिसंबर 2017
पदों का विवरण :
- डाटा एंट्री ऑपरेटर(ग्रेड बी) : 05 पद
- सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट (उच्च श्रेणी लिपिक) : 02 पद
- डाटा एंट्री ऑपरेटर(ग्रेड ए) : 02 पद
- डाटा एंट्री ऑपरेटर(ग्रेड ए) ( सर्वे फॉर मॉनिटरिंग द नेशनल नॉन-कम्यूनिकेबल डिजीज टारगेट) : 01 पद
- साइंटिस्टडी (मेडिकल) : 01 पद
- साइंटिस्ट सी (मेडिकल) : 01 पद
- साइंटिस्ट सी (प्रोग्रामर) : 01 पद
पात्रता मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
डाटा एंट्री ऑपरेटर(ग्रेड बी) : किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से विज्ञान शाखा में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से डीईओएसीसी ‘ए’ लेवल और / या सरकारी, स्वायत्त, पीएसयू या किसी अन्य मान्यताप्राप्त संगठन में ईडीपी कार्य में 2 वर्ष का अनुभव. कंप्यूटर पर स्पीडटेस्ट में न्यूनतम 8000 की-इंप्रेशन प्रति घंटे की गति.
अन्य पदों के पात्रता मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा :
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड बी), सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट (उच्च श्रेणी लिपिक) :28 वर्ष
- डाटा एंट्री ऑपरेटर :25वर्ष
- साइंटिस्टडी (मेडिकल) :45वर्ष
- साइंटिस्ट सी :40 वर्ष
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए वेबसाइट www.ncdirindia.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.आवेदनकरने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2017 है.
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation