NHM DHFW Punjab Recruitment 2020: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशालय (DHFW), नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) पंजाब ने मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 16 जुलाई 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
NHM DHFW Punjab Recruitment 2020-महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 16 जुलाई 2020
NHM DHFW Punjab Recruitment 2020-रिक्ति का विवरण:
मेडिकल ऑफिसर - 323 पद
एनेस्थेसिया
ईएनटी
जनरल सर्जरी
गायनेकोलॉजी
मेडिसिन
ओप्थाल्मोलॉजी
ओर्थोपेडिक्स
पैथोलॉजी
पेडियाट्रिक्स
सायकेट्री
रेडियोलोजी
स्किन एंड वीडी
टीबी & चेस्ट
वेतनमान:
15600- 39100 + 5400 रूपये जीपी + एनपीए + स्वीकार्य पीजी भत्ता.
NHM DHFW Punjab Recruitment 2020-पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त एम.बी.बी.एस. और आवश्यक स्पेशलिटी में पद ग्रेजुएट डिग्री की डिग्री होना चाहिए, इसके साथ ही पंजाब मेडिकल काउंसिल या भारत में किसी अन्य विधिवत गठित मेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकृत होना चाहिए.
आयु सीमा:
18 से 37 वर्ष के बीच
चयन मानदंड:
चयन शैक्षणिक प्रदर्शन और इंटरव्यू के आधार पर होगा. शैक्षणिक योग्यता में 50% वेटेज होगा जबकि इंटरव्यू में 50% वेटेज होगा.
| ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
| ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
DMHO कुर्नूल भर्ती 2020: 107 स्टाफ नर्स, लैब-टेक्निशियन और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
औषधि (Oushadhi) भर्ती 2020: 500 + बॉयलर ऑपरेटर, अप्रेंटिस एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
PMC भर्ती 2020: 635 स्टाफ नर्स, एमओ और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
NHM DHFW Punjab Recruitment 2020- आवेदन कैसे करें?
इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को 16 जुलाई 2020 को शाम 4:00 बजे तक या उससे वेबसाइट www.pbhealth.gov.in से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इंटरव्यू की तिथि और इंटरव्यू के स्थान की सूचना बाद में एसएमएस के माध्यम से और वेबसाइट पर नोटिस के माध्यम से दी जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation