नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) ने रजिस्ट्रार, फाइनेंस एंड एकाउंट्स कंट्रोलर, चीफ एडमिन ऑफिसर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 11 मार्च 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन करने की तिथि: 19 फरवरी 2019
• आवेदन की अंतिम तिथि: 11 मार्च 2019
पद रिक्ति विवरण:
• रजिस्ट्रार- 02 पद
• फाइनेंस एंड एकाउंट्स कंट्रोलर- 02 पद
• चीफ एडमिन ऑफिसर- 03 पद
• डिप्टी रजिस्ट्रार- 02 पद
• हेड सिक्यूरिटी सर्विसेज- 03 पद
• हेड लाइब्रेरियन / रिसोर्स सेंटर- 04 पद
• वार्डन- 8 पद
• एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर- 02 पद
• सीनियर असिस्टेंट (एडमिन / एकेडेमिक / परचेज) -03 पद
• सीनियर फैकल्टी / डिजाइनर (एसोसिएट प्रोफेसर) -06 पद
• एसोसिएट सीनियर फैकल्टी / डिजाइनर (असिस्टेंट प्रोफेसर) -06 पद
• फैकल्टी डिजाइनर- 12 पद
• टेक्निकल इंस्ट्रक्टर- 02 पद
• एसोसिएट सीनियर टेक्निकल इंस्ट्रक्टर -20 पद
• एसोसिएट सीनियर डिज़ाइन इंस्ट्रक्टर -02 पद
• असिस्टेंट इंजीनियर (आईटी) -05 पद
• सीनियर इंजीनियर (भूमि, भवन और रखरखाव) -04 पद
• डिप्टी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) -01 पद
• असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) -01 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• रजिस्ट्रार / चीफ एडमिन ऑफिसर / डिप्टी रजिस्ट्रार / हेड सिक्यूरिटी सर्विसेज / एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर / सीनियर असिस्टेंट (एडमिन / एकेडेमिक / परचेज) - किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में डिग्री.
• फाइनेंस एंड एकाउंट्स कंट्रोलर- कॉमर्स / फाइनेंस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री या सी.ए. या उसके बराबर.
• हेड लाइब्रेरियन / रिसोर्स सेंटर- लाइब्रेरी साइंस / इंफॉर्मेशन साइंस में डिग्री.
• वार्डन- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक की डिग्री.
• सीनियर फैकल्टी / डिजाइनर (एसोसिएट प्रोफेसर) / एसोसिएट सीनियर फैकल्टी / डिजाइनर (असिस्टेंट प्रोफेसर) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / प्रतिष्ठित संस्थान से डिजाइन में पीजी डिग्री / डिप्लोमा.
• फैकल्टी डिजाइनर- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / प्रतिष्ठित संस्थान से डिजाइन में डिग्री / डिप्लोमा.
• टेक्निकल इंस्ट्रक्टर- संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा.
• एसोसिएट सीनियर टेक्निकल इंस्ट्रक्टर / एसोसिएट सीनियर डिजाइन इंस्ट्रक्टर - संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा.
• असिस्टेंट इंजीनियर (आईटी / सिविल) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विषय में डिग्री.
पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 11 मार्च 2019 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार भविष्य के लिए अंतिम रूप से जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं.
अधिकारिक सूचना पीडीएफ डाउनलोड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation