गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड ने राज्य में असिस्टेंट पुलिस के 1500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. 10 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 05-04-2017 तक संबंधित जिला केन्द्रों पर भेज सकते हैं.
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 10 वीं पास है. आवेदक को झारखण्ड के सीमा में स्थित किसी भी मान्यताप्राप्त शिक्षण संस्थान से 10 वीं पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों की उम्र सीमा 20 मार्च 2017 को 18 साल से कम नहीं होना चाहिए.
आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपना आवेदन 05-04-2017 तक निम्न पते के अनुसार संबंधित जिला केन्द्रों पर भेज सकते हैं.
1.पलामू-पुलिस केंद्र पलामू,
2. गढ़वा –पुलिस केंद्र गढ़वा
3. लातेहार-पुलिस केंद्र लातेहार.
4. गुमला -पुलिस केंद्र गुमला
5. खूंटी –पुलिस अधीक्षण कार्यालय, समाहरणालय भवन,खूंटी
6. सिमडेगा-पुलिस अधीक्षण कार्यालय, समाहरणालय भवन सिमडेगा
7. लोहरदग्गा- पुलिस अधीक्षण कार्यालय, समाहरणालय भवन लोहरदग्गा.
विस्तृत अधिसूचना पलामू,गढ़वा और लातेहार जिलों के लिए
विस्तृत अधिसूचना गुमला, खूंटी,सिमडेगा और लोहरदग्गा जिलों के लिए
रिक्ति विवरण:
पदों की कुल संख्या: 1500
पद का नाम: असिस्टेंट पुलिस
1. पालमू: 200 पद
2. गढ़वा: 200 पद
3. लातेहार: 300 पद
4. गुमला:300 पद
5. खूंटी: 200 पद
6. सिमडेगा: 150 पद
7. लोहरदग्गा:150 पद
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि : 20-03-2017
आवेदन की अंतिम तिथि: 05-04-2017
Comments
All Comments (0)
Join the conversation