पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड ने सैप में विभिन्न पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार नीचे दी गई तिथियों पर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
विज्ञापन सं. - 05/2016
पदों का विवरण -
• हवलदार (सामान्य) - 34 पद
• सामान्य सिपाही - 548 पद
• चालक सिपाही - 06 पद
• रसोईया - 21 पद
महत्वपूर्ण तिथि -
साक्षात्कार तिथि -
उम्मीदवार साक्षात्कार हेतु दिनांक 10.11.2016, 24.11.2016, 08.12.2016 एवं 22.12.2016 को सुबह 10.30 बजे ‘‘मुख्यालय, झारखण्ड सशस्त्र पुलिस- 01, डोरण्डा, राँची’’ के पते पर उपस्थित हो सकते हैं.
योग्यता मानदंड -
उपरोक्त पदों के योग्यता मानदंड के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा -
भूतपुर्व सिपाही/ हवलदार -35-55 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा. उम्मीदवार साक्षात्कार हेतु दिनांक 10.11.2016, 24.11.2016, 08.12.2016 एवं 22.12.2016 को सुबह 10.30 बजे साक्षात्कार हेतु ‘‘मुख्यालय, झारखण्ड सशस्त्र पुलिस- 01, डोरण्डा, राँची’’ के पते पर उपस्थित हो सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना
पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड में स्पेशल ऑक्सिलरी पुलिस (सैप) की प्रथम एवं द्वितीय वाहिनी में 609 वेकेंसी
पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड ने सैप में विभिन्न पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation