राजस्थान 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट यहां देखें
राजस्थान 12वीं विज्ञान का रिजल्ट यहां देखें
राजस्थान 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट यहां देखें
राजस्थान 12वीं वरिष्ठ उपाध्याय परिणाम यहां देखें
RBSE 12th Result 2025 By Name: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज शाम 5 बजे जारी करने जा रहा है। इस बार भी साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम्स का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा। लाखों छात्र बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अगर किसी छात्र को अपना रोल नंबर याद नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे स्टूडेंट्स नाम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए कुल 8,93,616 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से साइंस स्ट्रीम में 2,73,984, कॉमर्स में 28,250, आर्ट्स में 5,87,475 और वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग में 3,907 छात्र शामिल हैं। पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की तीनों स्ट्रीम्स का रिजल्ट 20 मई को एक साथ जारी किया था। होमपेज पर “RBSE 12th Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
RBSE 12वीं रिजल्ट 2025 Live: आर्ट्स और साइंस स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत
-
आर्ट्स स्ट्रीम: इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.78% रहा है।
-
साइंस स्ट्रीम: वहीं साइंस स्ट्रीम में कुल 98.43% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।
दोनों ही स्ट्रीम्स में इस साल शानदार परिणाम देखने को मिले हैं।
RBSE 12th Result 2025 यहाँ करें चेक
RBSE 12th Result 2025: पास होने के लिए कितने अंक जरूरी हैं?राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को हर विषय में न्यूनतम 33% अंक लाने जरूरी हैं। इसके साथ ही कुल मिलाकर (एग्रीगेट) भी 33% अंक होना अनिवार्य है। Update:- 04: 55 PM rajeduboard rajasthan gov in यहाँ तीनों स्ट्रीम्स का रिजल्ट देखेंराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा 12वीं की तीनों स्ट्रीम्स – आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स (RBSE 12th Arts, Science, Commerce Result 2025) का परिणाम एक साथ जारी किया जा रहा है। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग का रिजल्ट भी घोषित किया जा रहा है. Update:- 04: 43 PM |
अगर आपके पास रोल नंबर नहीं है तो आप निम्नलिखित तरीके से नाम से रिजल्ट देख सकते हैं:
- सबसे पहले rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “RBSE 12th Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां नाम दर्ज करके सर्च करें का ऑप्शन मिलेगा।
- यहां अपना पूरा नाम और पिता का नाम दर्ज करें।
- इसके बाद आपके सामने संभावित मैचिंग नामों की लिस्ट खुलेगी, सही नाम चुनें।
- फिर आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।
RBSE Result 2025: आधिकारिक वेबसाइट्स
रिजल्ट चेक करने के लिए इन वेबसाइट्स का उपयोग करें:
rajeduboard.rajasthan.gov.in
rajresults.nic.in
jagranjosh.com (यहां भी नाम से रिजल्ट देख सकते हैं)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation