रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) अटेंडेंट पदों के लिए लैंग्वेज प्रोफिसिएन्सी टेस्ट का आयोजन करने जा रही है. हाल ही में RBI द्वारा लैंग्वेज प्रोफिसिएन्सी टेस्ट के लिए इलीजिबल कैंडिडेट्स की सूची जारी की गयी थी. वैसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने संबंधित रीजनल ऑफिस में भरे हुए प्रोफार्मा के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए हैं वे लैंग्वेज प्रोफिसिएन्सी टेस्ट में शामिल हो सकते हैं. प्रोफार्मा जमा करने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2018 निर्धारित किया गया था.
उम्मीदवार अपने दिए गये ईमेल पर लैंग्वेज प्रोफिसिएन्सी टेस्ट से संबंधित डिटेल्स जैसे तिथि, स्थान एवं समय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिस अटेंडेंट के कुल 526 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये थे. उम्मीदवारों का इन पदों के लिए अंतिम रूप से चयन लैंग्वेज प्रोफिसिएन्सी टेस्ट, मेडिकल फिटनेस, दस्तावेज परिक्षण व जिसे बैंक जरुरी समझे के आधार पर किया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation