RBSE 10th Result 2022, Rajasthan Board Class 10 Result Link Live Updates: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज यानी 13 जून 2022 को कक्षा 10वीं (10th Class) बोर्ड परीक्षा (Board Exam) का परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. जहाँ 81.62% लड़के पास हुए हैं, वहीँ 84.38% लड़कियां राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुयी है. उम्मीदवार RBSE के ऑफिशियल वेबसाइट से अपना परीणाम चेक कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि कल राजस्थान के शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने ट्वीटर हैंडल पर अपने एक ट्वीट के द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने की तिथि एवं समय की घोषणा की थी. मंत्री जी द्वारा बताये तिथि एवं समय पर बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. मंत्री जी के ट्वीट के अनुसार आज 3 बजे RBSE 10th Board Exam 2022 का परिणाम जारी किये जाने की जानकारी दी गयी थी.
10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल सभी स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर लॉग इन करके अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं.
इसके साथ ही स्टूडेंट्स हमारे वेबसाइट jagranjosh.com के रिजल्ट पेज से राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम आसानी से देख पाएंगे.
राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के परिणाम स्टूडेंट्स अपने एंड्राइड फ़ोन के जरिये राजस्थान बोर्ड द्वारा दिए गये नंबर पर एसएमएस कर भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को फ़ोन के मेसेज सेक्शन में जाकर RESULT (Space) RAJ10 के बाद अपना रोल नंबर टाइप करना होगा और इस टाइप किये गये एसएम्एस को 56263 पर भेजना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation