Live

RBSE 10th Result 2022 Live (Declared): राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम हुआ जारी, गर्ल्स ने मारी बाजी, 85 प्रतिशत हुयीं पास

Prashant Kumar
Jun 13, 2022, 15:35 IST

RBSE 10th Result 2022
RBSE 10th Result 2022

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2022 जारी, लड़कियों का लड़कों से परिणाम बेहतर
  • इस वेबसाइट से RBSE 10th Board Result 2022 चेक करें अपना परिणाम
  • SMS द्वारा भी छात्र ऐसे चेक करें RBSE 10th Board परीक्षा 2022 का परिणाम

RBSE 10th Result 2022, Rajasthan Board Class 10 Result Link Live Updatesराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज यानी 13 जून 2022 को कक्षा 10वीं (10th Class) बोर्ड परीक्षा (Board Exam) का परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. जहाँ 81.62% लड़के पास हुए हैं, वहीँ 84.38% लड़कियां राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुयी है. उम्मीदवार RBSE के ऑफिशियल वेबसाइट से अपना परीणाम चेक कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि कल राजस्थान के शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने ट्वीटर हैंडल पर अपने एक ट्वीट के द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने की तिथि एवं समय की घोषणा की थी. मंत्री जी द्वारा बताये तिथि एवं समय पर बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. मंत्री जी के ट्वीट के अनुसार आज 3 बजे RBSE 10th Board Exam 2022 का परिणाम जारी किये जाने की जानकारी दी गयी थी.

10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल सभी स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर लॉग इन करके अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं.

इसके साथ ही स्टूडेंट्स हमारे वेबसाइट jagranjosh.com के रिजल्ट पेज से राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम आसानी से देख पाएंगे.

राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के परिणाम स्टूडेंट्स अपने एंड्राइड फ़ोन के जरिये राजस्थान बोर्ड द्वारा दिए गये नंबर पर एसएमएस कर भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को फ़ोन के मेसेज सेक्शन में जाकर RESULT (Space) RAJ10 के बाद अपना रोल नंबर टाइप करना होगा और इस टाइप किये गये एसएम्एस को 56263 पर भेजना होगा.

 

LIVE UPDATES
Click here to refreshRefresh
  • Jun 13, 2022, 15:26 IST

    राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी, गर्ल्स ने मारी बाजी

    RBSE 10th बोर्ड परिणाम अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इस बार की बोर्ड परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. जहाँ 81.62% लड़के पास हुए हैं, वहीँ लड़कों पर बढ़त बनाते हुए 84.38% लड़कियां राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुयी है.

  • Jun 13, 2022, 15:22 IST

    11 लाख स्टूडेंट्स के मेहनत का परिणाम हुआ वेबसाइट पर अपलोड

    राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होना, मतलब 11 लाख से अभी अधिक स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावकों के इंतज़ार की घड़ी का ख़त्म होना है. सभी छात्र बिना वेबसाइट पर किसी प्रकार की तकनीकी दिक्कतों का सामना किये अपना परिना देखने में सक्षम हो रहे हैं. सभी को हमारी तरफ से शुभकामनायें.

  • Jun 13, 2022, 15:11 IST

    राजस्थान बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम किया जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

    राजस्थान बोर्ड ने 10वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा का परिणाम अधिकारिक रूप से जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए RBSE 10th Class Result 2022 लिंक पर क्लिक करें.

    RBSE 10th Class Result 2022 

  • Jun 13, 2022, 14:53 IST

    राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट की औपचारिक घोषणा के लिए मंत्री जी प्रेस कांफ्रेंस में पहुचंने ही वाले है

    अब चंद मिनटों का इंतज़ार बचा है, जैसे- जैसे 3 बजे के करीब मिनट की सुई आ रही है, स्टूडेंट्स के दिल की धड़कन बढ़ते जा रही है.  हमारी सलाह है कि बिना कोई मन में टेंशन लिए परिणाम देखें. पास हों या फेल, कोई एक परीक्षा में अगर विफल भी होते हैं तो यह आपके जीवन के गति को बाधित नहीं कर सकती. इसलिए मन शांत रखें और 3 बजने का इंतज़ार करें.

  • Jun 13, 2022, 14:30 IST

    तुरंत रिजल्ट देखना है, तो इस लाइव ब्लॉग आर्टिकल को बुकमार्क करें

    राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट के पल-पल की अपडेट्स पर हमारी पैनी नजर बनी हुयी है. रिजल्ट लिंक एक्टिव होते ही इस पेज पर RBSE 10th Board Result 2022 लिंक दे दिया जाएगा. आप सीधे लिंक पर क्लिक कर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

  • Jun 13, 2022, 14:27 IST

    मंत्री जी के प्रेस कांफ्रेंस की तैयारी शुरू, अब राजस्थान बोर्ड रिजल्ट की औपचारिक घोषणा शीघ्र

    राजस्थान के शिक्षा मंत्री के प्रेस कांफेंस की तैयारी शुरू हो चुकी है. ठीक 3 बजते ही मंत्री जी प्रेस कांफ्रेंस में पहुँच कर राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किये जाने की औपचारिक घोषणा करेंगे.

  • Jun 13, 2022, 14:12 IST

    कुछ ही मिनटों में राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर हो जाएगा अपलोड

    राजस्थान RBSE Board परीक्षा का परिणाम अब कुछ ही मिनटों में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. राजस्थान के शिक्षा मंत्री को बस देरी है रिजल्ट जारी होने की औपचारिक घोषणा करने की. ठीक 3 बजे से स्टूडेंट्स बोर्ड के वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकेंगे.

  • Jun 13, 2022, 13:54 IST

    राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रैक्टिकल एवं थ्योरी दोनों में पास करना जरुरी है

    प्रैक्टिकल एवं थ्योरी दोनों में अलग-अलग पासिंग मार्क्स लाने आवश्यक है. 

  • Jun 13, 2022, 13:43 IST

    राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2022 अब 2 घंटे से भी कम समय में होगा जारी

    अब राजस्थान 10th Class Board परीक्षा 2022 परिणाम 2 घंटे से भी कम समय में हो जाएगा जारी. अब प्रेस कांफ्रेंस की हलचल शुरू हो गयी है.

  • Jun 13, 2022, 13:07 IST

    राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने में अब केवल 2 घंटे शेष

    राजस्थान 10th Board Result 2022 अब कुछ ही घंटों में राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला करेंगे जारी. स्टूडेंट्स प्रेस कांफ्रेंस में रिजल्ट की औपचारिक घोषणा किये जाते ही ऑफिशियल वेबसाइट से अपना परिणाम देख पाएंगे.

  • Jun 13, 2022, 12:57 IST

    ये क्रेडेंशियल जरुरी है राजस्थान 10वीं बोर्ड परिणाम देखने के लिए

    राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स को राजस्थान बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना आवश्यक है. इसके लिए स्टूडेंट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. अगर किसी भी स्टूडेंट्स के पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो वे 10वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड ढूंढ कर रख लें.

  • Jun 13, 2022, 12:27 IST

    RBSE 10th Board Result 2022 के लिए काउंटडाउन शुरू

    अब 3 घंटे से भी कम समय में 10वीं राजस्थान बोर्ड परीक्षा का परिणाम सबके सामने होगा. आज 3 बजे परिणाम जारी किया जाना है.

  • Jun 13, 2022, 11:09 IST

    Rajasthan Board 10th Result 2022 से जुड़ी सभी अपडेट्स

    राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम आज जारी हो रहा है. ऐसे में स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावकों के मन में तरह-तरह के सवाल आ रहे होंगे. नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सभी जानकारियां एवं रिजल्ट से जुड़े ताजा अपडेट्स प्राप्त कर सकते हैं.

    राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 अपडेट्स

  • Jun 13, 2022, 10:49 IST

    RBSE वेबसाइट क्रैश कर जाए तो ये करें

    पूर्व में RBSE 5वीं एवं 8वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के समय स्टूडेंट्स को वेबसाइट क्रैश होने जैसी समस्या का सामना करना पड़ा था. बता दें ये रिजल्ट जारी होने के बाद आने वाली आम समस्या है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वेबसाइट पर एक ही साथ बहुत सारे यूजर्स विजिट करते हैं और वेबसाइट के क्षमता से अधिक यूजर्स के आ जाने के कारण सर्वर डाउन हो जाता है. ऐसी स्थति आने पर आप कुछ देर बाद पुनः वेबसाइट पर विजिट कर रिजल्ट देखने का प्रयास कर सकते हैं. यस फिर एसएमएस से रिजत देखने के विकल्प का प्रयोग करें.

  • Jun 13, 2022, 10:41 IST

    RBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी को कॉपी-रीचेक करवाने की सुविधा भी देता है

    अगर 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किये जाने के बाद किसी भी छात्र को ये लगता है कि कॉपी के मूल्यांकन के बाद बोर्ड द्वारा जारी किया गया अंक उनके द्वारा परीक्षा में प्रदर्शन से कम है तो वे अपने कॉपी का फिर से मूल्यांकन करवा सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड के नियमों का पालन करते हुए कॉपी-रीचेकिंग करवाने के सभी प्रक्रिया को फ़ॉलो करना होगा. 

  • Jun 13, 2022, 10:21 IST

    राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा के किसी विषय में फेल छात्र दे पायेंगे कम्पार्टमेंट परीक्षा

    राजस्थान बोर्ड द्वारा आज RBSE 10th Board परीक्षा 2022 जारी किया जा रहा है. जाहिर सी बात है जहाँ परिणाम की बात होती है तो सफलता के साथ-साथ असफलता भी मिलती है. वैसे छात्र जो 10वीं बोर्ड परीक्षा के किसी विषय में असफल होंगे, उन्हें बोर्ड पुनः कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो उस विषय का फिर से परीक्षा देने का आप्शन दे रहा है. रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड द्वारा कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाती है. जिसके लिए अनुत्तीर्ण छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.   

  • Jun 13, 2022, 10:03 IST

    शिक्षा मंत्री इस कॉम्प्लेक्स के कांफ्रेंस रूम में पहुँच कर 10वीं राजस्थान बोर्ड परिणाम करेंगे जारी

    राजस्थान के शिक्षा मंत्री द्वारा आज 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने की औपचारिक  घोषणा की जाएगी. शिक्षा मंत्री एजुकेशन कॉम्प्लेक्स, जयपुर के कांफ्रेंस रूम में 3 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस में परिणाम जारी होने की घोषणा करेंगे.

  • Jun 13, 2022, 09:32 IST

    इन दो वेबसाइट्स पर सबसे पहले जारी होनें राजस्थान 10th Class बोर्ड रिजल्ट 2022

    RBSE सबसे पहले नीचे दिए गये अपने 2 अधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम करेंगे जारी:

    • rajeduboard.rajasthan.gov.in
    • rajresults.nic.in
  • Jun 13, 2022, 09:26 IST

    इन्टरनेट ना हो तो भी परेशान ना हों, ऐसे देखें 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम

    कभी-कभी ठीक रिजल्ट जारी किये जाते ही छात्रों को इन्टरनेट सेवा बाधित होने जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है. राजस्थान बोर्ड द्वारा परिणाम चेक करने का दूसरा विकल्प भी उपलब्ध कराया गया है, जो है एसएम्एस का. नेट बाधित होने पर आप एसएमएस से देखें अपना परिणाम.

  • Jun 13, 2022, 09:13 IST

    इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर RBSE 10वीं बोर्ड परिणाम करें चेक

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर जाएं.
    • होमपेज एक्टिव "आरबीएसई 10वीं परिणाम" लिंक पर क्लिक करें.
    • इसके बाद दिए बॉक्स में अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरें.
    • इसके बाद आप 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं.
    • आप रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर भी अपने पास रख लें.
  • Jun 13, 2022, 08:59 IST

    आज 3 बजे RBSE 10th बोर्ड रिजल्ट 2022 होगा जारी

    आज राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 3 बजे जारी कर दिया जाएगा. राजस्थान के शिस्खा मंत्री बीडी कल्ला ने कल एक ट्वीट कर यह जानकारी सार्वजानिक की है. 

  • Jun 13, 2022, 08:56 IST

    राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास के लिए इतने लाने होंगें अंक

    RBSE Board 10वीं में पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने आवश्यक हैं. इस कम अंक प्राप्त करने वाले को अनुत्तीर्ण होंगे.

  • Jun 13, 2022, 08:53 IST

    10 लाख से भी अधिक स्टूडेंट्स को है राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार

    प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस बार 10.91 लाख छात्रों ने कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे. बोर्ड परीक्षा अप्रैल के महीने में आयोजित की गई थी.

  • Jun 13, 2022, 08:26 IST

    SMS द्वारा भी छात्र कर पाएंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम चेक

    राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के परिणाम स्टूडेंट्स अपने एंड्राइड फ़ोन के जरिये राजस्थान बोर्ड द्वारा दिए गये नंबर पर एसएमएस कर चेक कर पाएंगे. इसके लिए स्टूडेंट्स को फ़ोन में मेसेज सेक्शन में जाकर RESULT (Space) RAJ10 के बाद अपना रोल नंबर टाइप करना होगा और इस टाइप किये गये एसएम्एस को 56263 पर भेजना होगा

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

Trending

Latest Education News