रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड बैंगलोर ने CEN 03/2015 के अंतर्गत जूनियर अकाउंट असिस्टेंट–कम-टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट और असिस्टेंट स्टेशन मास्टर पदों पर भर्ती के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट और टाइपिंग स्किल टेस्ट का कार्यक्रम घोषित किया है. उक्त टेस्ट 29 और 30 जून 2017 को आयोजित की जाएगी.
अभ्यर्थियों का चयन द्वितीय स्टेज की कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट फॉर नॉन टेक्निकल पोपुलर केटेगरी(ग्रेजुएट) परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया गया था.
कार्यक्रम
(केटेगरी संख्या 5) जूनियर अकाउंट असिस्टेंट–कम-टाइपिस्ट - टाइपिंग स्किल टेस्ट- 29 जून 2017
(केटेगरी संख्या 6) सीनियर क्लर्क–कम-टाइपिस्ट - टाइपिंग स्किल टेस्ट-29 जून 2017
(केटेगरी संख्या 7) असिस्टेंट स्टेशन मास्टर- एप्टीट्यूड टेस्ट - 30 जून 2017
विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी के लिए निम्न लिंक को देखें.
*
Comments
All Comments (0)
Join the conversation