रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा 2018 का सिलेबस और एग्जाम स्कीम PDF ऐसे करें डाउनलोड

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे ग्रुप डी 62907 के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है. ग्रुप- डी पदों के लिए अधिसूचना के आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गयी है.

RRB Group D Recruitment 2018 Syllabus and Exam Scheme PDF Available for Download
RRB Group D Recruitment 2018 Syllabus and Exam Scheme PDF Available for Download

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे ग्रुप डी 62907 के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है. ग्रुप- डी पदों के लिए अधिसूचना के आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गयी है. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा सभी क्षेत्रों के लिए जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने के लिंक के साथ हम सेंट्रलाइज्ड एम्प्लॉयमेंट नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने का लिंक भी यहाँ दे रहे हैं.

RRB (CAN 02/2018) 62907 ग्रुप-डी पोस्ट चयन प्रक्रिया (भर्ती प्रक्रिया)

उम्मीदवारों का चयन निम्न आधार पर किया जायेगा-

• लिखित परीक्षा

• व्यक्तिगत साक्षात्कार

• दस्तावेज़ सत्यापन

भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), फिजिकल इफीसियेंसी टेस्ट (पीईटी) व दस्तावेज़ सत्यापन शामिल होंगे.

RRB ग्रुप-डी परीक्षा 2018 का सिलेबस व एग्जाम स्कीम PDF डाउनलोड

RRB ग्रुप-डी 2018 नोटिफिकेशन (नई योग्यता मानदंड के अनुसार)

Career Counseling

रेलवे ग्रुप डी 2018: करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट, मॉक क्वेश्चंस एवं मॉडल पेपर

चयन प्रक्रिया के सभी गतिविधियों के लिए निर्धारित तिथि समय एवं स्थान की जानकारी RRB द्वारा तय किये जायेंगे. रेलवे भर्ती द्वारा निर्धारित तिथि समय एवं स्थान में किसी प्रकार के भी परिवर्तन नही मान्य नही होंगे.

A. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)

रेलवे भर्ती बोर्ड के वेबसाइट से डाउनलोड किये गये ई-कॉल लेटर में दिए गये तिथि, समय एवं स्थान पर सभी उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में शामिल होना पड़ेगा. ई-कॉल डाउनलोड करने से संबंधित सूचना उम्मीदवारों को वेबसाइट के माध्यम से एवं पर्सनल ईमेल के द्वारा दिए जारी किये जायेंगे.

कुल समय- 90 मिनट

कुल प्रश्नों की कुल संख्या- 100

उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार योग्यता के लिए अंकों का प्रतिशत इस प्रकार निर्धारित किया गया है- अनारक्षित-40%, ओबीसी- 30%, एससी-30%, एसटी- 30 प्रतिशत. योग्य माने जाने के लिए निर्धारित इन प्रतिशत अंकों में से दिव्यांगों को 2% छूट दी जाएगी.

प्रश्नों के प्रकार एवं सिलेबस

सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक प्रकार के होंगे जिसमें इन विषयों से प्रश्न शामिल किये जायेंगे-

इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स

यह भी पढ़ें : सामान्य ज्ञान तथ्य

गणित-

नम्बर सिस्टम, BODMAS, डेसीमल, फ्रैक्शन, LCM, HCF, रेशिओ एंड प्रोप्रोर्शन, परसेंटेज, मेंसुरेशन, टाइम एंड वर्क, टाइम एंड डिस्टेंस, सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, प्रॉफिट एवं लोस, अलजेब्रा, ज्योमेट्री एंड ट्रीगोनोमेट्री, एलेमेंट्री स्टैटिक्स, स्कवायर रूट, ऐज कैलकुलेशन, कैलेंडर एंड क्लॉक इत्यादि.

B. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग एनालोजिक, अल्फाबेटिकल एंड नंबर सीरिज, कोडिंग एंड डिकोडिंग, मैथेमेटिकल ऑपरेशन्स, रिलेशनशिप, सिलोजिज्म, जम्ब्लिंग, वेंन डाईग्राम, डाटा इंटरप्रेटेशन एंड सफ्फीसियेंसी, कन्क्लूजन एंड डिसीजन मेकिंग, सिमीलरीटीज एंड डिफरेंसेस, एनालिटिकल रीजनिंग, क्लासिफिकेशन, डायरेक्शन्स, स्टेटमेंट इत्यादि.

C. जनरल साइंस

जनरल साइंस सिलेबस के अंतर्गत 10वीं कक्षा के फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं लाइफ साइंस से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे.

D. जनरल अवेयरनेस- कर्रेंट अफेयर्स, साइंस टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स, कल्चर, पर्सनलिटीज, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिक्स एवं अन्य महत्वपूर्ण विषय.

फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET)

वैसे उम्मीदवार जो CBT में सफल घोषित किये जायेंगे उन्हें फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जायेगा. RRB द्वारा कुल घोषित किये गये रिक्तियों के 2 गुना उम्मीदवारों को फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जायेगा. वैसे यह पूरी तरह रेलवे के ऊपर है कि वे इस सम्बन्ध में अपने अनुसार संख्या बढ़ा घटा सकते हैं. उम्मीदवारों को फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET) पास करना अनिवार्य है जो क्वालीफायिंग नेचर का होगा.

 

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories