Live

[लिंक एक्टिव] RSOS Result 2025 LIVE: राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं, 12वीं रिजल्ट Direct Link, तुरंत रोल नंबर से करें चेक

RSOS 10th 12th Result 2025 OUT: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए है । छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए एडमिट कार्ड पर दिया गया रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करना होगा। रिजल्ट लिंक और डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स इस लेख में दिए गए हैं।

Bagesh Yadav
Jun 20, 2025, 12:27 IST
RSOS 10th 12th Result 2025: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए है।
RSOS 10th 12th Result 2025: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए है।

HIGHLIGHTS

  • परीक्षार्थी अपने परिणाम RSOS की आधिकारिक वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in या rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर देख सकते है.
  • कक्षा 10 में कुल मिलाकर 46.1% छात्राएं/छात्र पास हुए हैं, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत (47.7%) लड़कों (43.1%) से उच्च रहा।
  • कक्षा 12 में कुल पास प्रतिशत 49.1% है, जिसमें लड़कियों का (49.4%) and लड़कों का (48.7%) पास प्रतिशत है।

RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए है. परीक्षार्थी अपने परिणाम RSOS की आधिकारिक वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in या rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर आसानी से देख सकते है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 1,03,004 छात्र शामिल हुए। इनमें से 10वीं के 53,501 और 12वीं के 49,503 छात्र थे। 10वीं में कुल 46.1% और 12वीं में 49.1% छात्र पास हुए। 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 47.7% और लड़कों का 43.1% रहा। वहीं, 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट 49.4% और लड़कों का 48.7% रहा।

यहां क्लिक करें:- RSOS Result 2025 Link

LIVE UPDATES
Click here to refreshRefresh
  • Jun 20, 2025, 09:28 IST

    RSOS Result 2025 10th, 12th: कैसे चेक करें?

    RSOS (Rajasthan State Open School) का 10वीं और 12वीं का परिणाम 19 जून 2025 को सुबह 11:30 बजे घोषित किया गया है । आप इसे निम्नलिखित आसान चरणों में ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं:

    • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
    • rsos.rajasthan.gov.in या rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos
    • होमपेज पर “Class 10 Result 2025” या “Class 12 Result 2025” का लिंक दिखाई देगा — उस पर क्लिक करें
    • रोल नंबर (या एनरोलमेंट नंबर) और जन्मतिथि डालें, साथ ही कैप्चा कोड दर्ज करें
    • परिणाम आपके स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड और प्रिंट जरूर करें — mark sheet भविष्य में जरूरी होगी
    • यदि आप परिणाम से असंतुष्ट हैं, तो 20 जून से 26 जून 2025 के बीच ऑनलाइन रिवैल्यूएशन फॉर्म भर सकते हैं
  • Jun 19, 2025, 17:31 IST

    राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल रिजल्ट 2025: पास-प्रतिशत

    वर्ग कक्षा 10 कक्षा 12
    पास-प्रतिशत 46.1 प्रतिशत 49.1 प्रतिशत
    लड़कियों का पास प्रतिशत 47.7 प्रतिशत  49.4 प्रतिशत
    लड़कों का पास प्रतिशत 43.1 प्रतिशत 48.7 प्रतिशत
  • Jun 19, 2025, 17:30 IST

    RSOS Result 2025-हाइलाइट्स

    आरएसओएस परीक्षा 2025 रिजल्ट से संबंधित महत्वपूर्ण विवरण यहां दी तालिका में देखें:

    परीक्षा का नाम 

    राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा

    बोर्ड का नाम 

    राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर

    परिणाम का नाम 

    राजस्थान आरएसओएस परिणाम 2025

    शैक्षणिक वर्ष 

    2024-25

    आधिकारिक वेबसाइट 

    rsos.rajasthan.gov.in

    रिजल्ट पोर्टल

    rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos

    परीक्षा तिथियां 

    21 अप्रैल - 16 मई, 2025

    स्थगित परीक्षा तिथियां 

    28 - 30 मई, 2025

    रिजल्ट की तिथि और समय 

    19 जून, 2025 को सुबह 11:30 बजे

  • Jun 19, 2025, 14:01 IST

    RSOS Result 2025: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल टॉपर्स को मिलेगा खास सम्मान

    राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्र और छात्राओं को प्रथम स्थान पर आने पर 21-21 हजार रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। इसी तरह, 12वीं कक्षा के टॉपर्स को प्रथम स्थान के लिए 11-11 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।

  • Jun 19, 2025, 13:56 IST

    RSOS 12th Topper List 2025: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 12वीं के टॉपर्स के नाम

    लड़कियों की टॉपर लिस्ट

    रैंकनामजिलाअंक (500 में से)प्रतिशत
    1 रुखसाना बानो चुरू 443 88.6%
    2 खुशबू जैन डूंगरपुर 420 88%

    लड़कों की टॉपर लिस्ट

    रैंकनामजिलाअंक (500 में से)प्रतिशत
    1 सुमित बालोतरा 430 86%
    2 प्रियांक अहारी राजसमंद 429 85.8%
  • Jun 19, 2025, 13:53 IST

    RSOS Result 2025: एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि से करें चेक

    राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया गया है। छात्र अपने परिणाम चेक करने के लिए एनरोलमेंट नंबर और जन्मतिथि पहले से तैयार रखें।

  • Jun 19, 2025, 13:52 IST

    RSOS Result 2025: ऐसे करें चेक

    • आधिकारिक वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in पर जाएं।
    • होमपेज पर "RSOS 10th/12th Result 2025" लिंक पर क्लिक करें।
    • अपने रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण भरें।
    • फिर सबमिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
    • भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें।
  • Jun 19, 2025, 13:51 IST

    RSOS Result, Rajasthan State Open School 10th 12th result 2025 Link

  • Jun 19, 2025, 13:51 IST

    rsos.rajasthan.gov.in RSOS 10th 12th Result 2025: कक्षा 10वीं के टॉपर्स

    छात्र रैंक, नाम, स्थिति, कुल अंक, प्राप्त अंक और प्रतिशत के आधार पर कक्षा 10 वीं के टॉपर्स:-

    लड़कियों की टॉपर लिस्ट 2025

    रैंकनामस्थानकुल अंकप्राप्त अंकप्रतिशत
    1 हीना जयपुर 500 449 89.8%
    2 ममता फलौदी 500 425 85.0%
    2 चांदू कंवर जैसलमेर 500 425 85.0%

    लड़कों की टॉपर लिस्ट 2025

    रैंकनामस्थानकुल अंकप्राप्त अंकप्रतिशत
    1 अरमान खान जोधपुर 500 427 85.4%
    2 गजेन्द्र सिंह देवरा सिरोही 500 419 83.8%
  • Jun 19, 2025, 13:14 IST

    राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) के छात्रों का ऐसा रहा रिजल्ट

    इस वर्ष (2025) राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) के परिणामों की पास प्रतिशत यहां दिए गए है-

    श्रेणी

    कक्षा 10 पास प्रतिशत

    कक्षा 12 पास प्रतिशत

    कुल पास प्रतिशत

    46.1 %

    49.1 %

    लड़कियों का पास प्रतिशत

    47.7 %

    49.4 %

    लड़कों का पास प्रतिशत

    43.1 %

    48.7 %

    कक्षा 10 में कुल मिलाकर 46.1% छात्राएं/छात्र पास हुए हैं, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत (47.7%) लड़कों (43.1%) से उच्च रहा।
    कक्षा 12 में कुल पास प्रतिशत 49.1% है, जिसमें लड़कियों का (49.4%) and लड़कों का (48.7%) पास प्रतिशत है।

  • Jun 19, 2025, 13:11 IST

    RSOS Result 2025 Live: 10वीं-12वीं के टॉपर छात्रों को मिलेंगे एकलव्य और मीरा पुरस्कार, जानें कितनी मिलेगी राश

    राजस्थान सरकार की योजना के तहत RSOS 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में राज्य और जिला स्तर पर टॉप करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर पर पहले स्थान पर रहने वाले छात्र को एकलव्य (लड़के) और छात्रा को मीरा पुरस्कार (लड़कियां) प्रदान किया जाएगा।
    राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹21,000 नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र मिलेगा।
    द्वितीय स्थान पाने वाले को ₹11,000 नकद राशि और सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
    जिला स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले एक छात्र और एक छात्रा को भी ₹11,000 की राशि और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा।

  • Jun 19, 2025, 13:08 IST

    किसी भी छात्र को फेल नहीं माना जाता

    राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में किसी भी छात्र को फेल नहीं माना जाता। जो छात्र पास हो जाते हैं, वे उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ सकते हैं। वहीं, जो इस बार पास नहीं हो पाए हैं, उन्हें अगली बार परीक्षा में शामिल होकर दोबारा पास होने का मौका दिया जाएगा। यह प्रणाली छात्रों को निराश होने से बचाती है और उन्हें आगे बढ़ने का एक और अवसर देती है।

  • Jun 19, 2025, 11:28 IST

    RSOS Result 2025 ऐसे करें चेक:

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in पर जाएं।

     

    • होमपेज पर "10th/12th Result 2025" लिंक पर क्लिक करें।

     

     

    • रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण भरें।

     

     

    • सबमिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

     

    • भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें।
Bagesh Yadav
Bagesh Yadav

Senior Executive

Bagesh Yadav is an experienced content professional with over 5 years of expertise covering education, national and international affairs, and general news. He has contributed to leading platforms like Ajayvision Education and Only IAS. Bagesh specializes in crafting impactful content, including current news articles, trending stories, sports updates, world affairs, and engaging infographics. Committed to quality and audience engagement, he consistently delivers content that informs, inspires, and drives results. He's currently working as a Senior Content Writer for the Current Affairs sections of Jagranjosh.com. He can be reached at bagesh.yadav@jagrannewmedia.com Languages: Hindi, English Area of Expertise: National, International, and general news beats, Sports writing, Current affairs Honors & Awards: NA Certification: Certified in Web Content Writing, Advanced Google Analytics, IFCN Fact Check, and Professional Writing, with specialized training in Fact Checking and Social Media Management.
... Read More

Trending

Latest Education News