RSOS 10th 12th Result 2025 LIVE: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए है. परीक्षार्थी अपने परिणाम RSOS की आधिकारिक वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in या rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर आसानी से देख सकते है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 1,03,004 छात्र शामिल हुए। इनमें से 10वीं के 53,501 और 12वीं के 49,503 छात्र थे। 10वीं में कुल 46.1% और 12वीं में 49.1% छात्र पास हुए। 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 47.7% और लड़कों का 43.1% रहा। वहीं, 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट 49.4% और लड़कों का 48.7% रहा।
[लिंक एक्टिव] RSOS Result 2025 LIVE: राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं, 12वीं रिजल्ट Direct Link, तुरंत रोल नंबर से करें चेक
RSOS 10th 12th Result 2025 OUT: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए है । छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए एडमिट कार्ड पर दिया गया रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करना होगा। रिजल्ट लिंक और डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स इस लेख में दिए गए हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation