SBI SO भर्ती 2020: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विज्ञापन संख्या CRPD / SCO / 2020-21 / 26, CRPD / SCO / 2020-21/25, सीआरपीडी / एससीओ-डीपीओ / 2020-21 / 23, सीआरपीडी / एससीओ / 2020-21 / 22 और सीआरपीडी / एससीओ / 2020-21 / 24 के तहत स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर और पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च फैलोशिप के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. SBI SO के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन जमा शुरू होने की तिथि: 18 सितंबर 2020
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 8 अक्टूबर 2020
SBI SO भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:
डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) (बैकलॉग) - 11 पद
डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) (करंट) -17 पद
मैनेजर (रिटेल प्रोडक्ट) - 5 पद
डाटा ट्रेनर- 1 पद
डाटा ट्रांसलेटर- 1 पद
सीनियर कंसल्ट एनालिस्ट - 1 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर(एंटरप्राइज एंड टेक्नोलॉजी आर्कीटेक्चर) - 1 पद
पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिप - 5 पद
डाटा सिक्योरिटी ऑफिसर- 1 पद
डिप्टी मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट) - 11 पद
मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट) -11 पद
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर) - 5 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- सेक्टर (स्केल- III) - 5 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- सेक्टर (स्केल- II) - 5 पद
पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट (स्केल- II) - 3 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- क्रेडिट (स्केल- III) - २ पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- क्रेडिट (स्केल- II) - २ पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- एंटरप्राइज (स्केल- II) - १ पद
रिस्क स्पेशलिस्ट- IND AS (स्केल- III) - 4 पद
SBI SO भर्ती 2020 पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता:
डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) (बैकलॉग) - ग्रेजुएट.
डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) (करंट) -एमबीए / पीजीडीएम या पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट की डिग्री और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / कंप्यूटर / कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में विषयों में बीई / बीटेक.
डेटा सिक्योरिटी अधिकारी-: ग्रेजुएट या इसके समकक्ष.
शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
SBI SO भर्ती 2020 आयु सीमा:
डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) - 25 से 40 वर्ष
मैनेजर (रिटेल प्रोडक्ट) - 25 से 35 वर्ष
डेटा ट्रेनर- 38 वर्ष
डेटा ट्रांसलेटर - 40 वर्ष
सीनियर कंसल्ट एनालिस्ट, असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एंटरप्राइज एंड टेक्नोलॉजी आर्कीटेक्चर) - 45 वर्ष
पोस्ट-डॉक्टरल फैलोशिप -40 वर्ष
डेटा सिक्योरिटी ऑफिसर-: 55 वर्ष
डिप्टी मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट) - 24 से 32 वर्ष
मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट) - 26 वर्ष से 35 वर्ष
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर) - 24 से 32 वर्ष
रिस्क स्पेशलिस्ट- 25 से 30 वर्ष
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
SBI SO भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 8 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से आवेदन जमा कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation