अधिकांश कॉलेज स्टूडेंट्स का सपना कॉलेज की पढ़ाई समाप्त करते ही एक अच्छी जॉब पाने का होता है. इस प्रयास में कुछ स्टूडेंट्स तो बारहवीं के बाद ही आई आई टी जैसे कई अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन ले लेते हैं. ग्लोबलाइजेशन के आज के इस युग में हर किसी को टेक्निकली और प्रोफेशनली स्मार्ट होना जरुरी है, तभी वे अपने करियर में सही मुकाम हासिल कर सकते हैं. साथ ही प्रोफेशनल जगत में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण भी एकेडमिक क्वालिफिकेशंस के अतिरिक्त अन्य प्रोफेशनल स्किल्स की जानकारी आज के समय की मांग बन चुकी है. वस्तुतः स्किल डेवेलपमेंट एक सतत प्रक्रिया है. अगर आप कुछ सीखने की इच्छा रखते हैं तो आप अपने इंटरेस्ट के किसी भी क्षेत्र में अपना स्किल बढ़ा सकते हैं और आगे चलकर इसका उपयोग आप अपने करियर में भी कर सकते हैं. कुछ वर्ष पूर्व सिर्फ पढाई,लिखाई,डिग्री, क्वालिफिकेशन आदि ही जॉब के लिए पर्याप्त हुआ करती थी लेकिन आज के दौर में बदलती वैश्विक जरूरतों के अनुरूप करियर की जरूरतें भी पहले से कुछ अलग हो गयी हैं. आजकल स्टूडेंट्स सिर्फ कुछ कोर्स कर या डिग्री मात्र हासिल करके एक कामयाब करियर का ख्वाब नहीं देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें कम्युनिकेशन स्किल, पर्सनाल्टी डेवेलपमेंट, मॉडर्न टेक्नोलॉजी जैसे, क्लाउड कम्प्यूटिंग, इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स, बिग डेटा तथा साइबर सेक्यूरिटी आदि की पर्याप्त जानकारी रखनी पड़ेगी. कॉलेज स्टूडेंट्स का मार्केट ट्रेंड से अपडेटेड होना भी बहुत जरूरी है. आइये आज कुछ कॉलेज स्टूडेंट्स से बात कर यह जानने की कोशिश करते हैं कि अपने बेहतर भविष्य के लिए वे किस तरह के स्किल्स में बढ़ोत्तरी पर ज्यदा ध्यान देते हैं ?

छात्र के लिए सवाल – किस तरह के स्किल डेवेलपमेंट प्रोग्राम्स में छात्र ज्यादा रूचि लेते हैं ?
छात्र के लिए सवाल – क्या कॉलेज में अब एकेडमिक एजुकेशन की जगह स्किल डेवेलपमेंट पर ज्यादा फोकस करना चाहिए अगर हाँ तो क्यों ?
छात्र के लिए सवाल – कुछ ऐसे स्किल डेवेलपमेंट प्रोग्राम्स के नाम बताएं जिसमें आपको बेहतर करियर की संभावनाएं दिखती हैं ?
छात्र के लिए प्रश्न – कॉलेज में पढ़ाई करते समय अन्य स्किल्स की जानकारी के लिए समय मिल पाता है या नहीं.
छात्रों के जवाब से तो यह बिलकुल स्पष्ट हो गया है कि अगर आप एक शानदार करियर की चाह रखते हैं तो आपको एकेडमिक क्वालिफिकेशंस के अतिरिक्त कुछ अन्य स्किल्स में भी महारत हासिल करनी होगी तभी आप आज के इस प्रतियोगी दौर में सरवाइव कर पायेंगे.
अगर आपको हमारा यह वीडियो अच्छा लगा,तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना न भूलें. ऐसे ही कुछ रोचक और जानकारी पूर्ण वीडियो देखने के लिए हमारी वेबसाईट www.jagranjosh.com पर लॉग इन करें.