कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीजीएल टियर 1 परिणाम 2016 के संबंध में नई सूचना जारी की है. आयोग ने परिणाम घोषित होने की एक संभावित तिथि बताई है. साथ ही, आयोग ने परीक्षार्थियों की एक विशेष शिफ्ट के लिए पुन: परीक्षा भी अधिसूचित की है.
अंतत: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल 2016 टियर 1 परिणाम के संबंध में आधिकारिक सूचनादेकर जमी हुई बर्फ पिघला दी है. परिणाम 08 नवंबर 2016 को आने की संभावना है.
किंतु आयोग ने एक अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी दी है और वह यह कि सीजीएलटियर1की दूसरी शिफ्ट (बैच-II) की 27 अगस्त 2016 को सायं 4.15 से 5.30 तक हुई परीक्षा दोबारा होगी.
इसके पीछे प्रशासनिक कारण बताते हुए आयोग ने कहा है कि यह पुन: परीक्षा 27 अक्तूबर 2016 (अनंतिम तिथि) को होगी.
अभ्यर्थी कृपया ध्यान दें कि यह पुन: परीक्षा केवल वे अभ्यर्थी दे पाएँगे, जो 27 अक्तूबर 2016 को बैच-II में वास्तव में शामिल हुए थे. जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए केवल पंजीकरण किया था और जिन्हें प्रवेश-पत्र जारी कर दिया गया था किंतु जो परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे, वे यह परीक्षा देने के पात्र नहीं हैं.
एसएससी ने यह भी अधिसूचित किया है कि सीजीएलटियर2 परीक्षा 30 नवंबर से 02 दिसंबर 2016 तक आयोजित की जाएगी.
अभ्यर्थियों की सूचना के लिए बता दें कि एसएससी ने सीजीएल टियर 1 परीक्षा 27 अगस्त से 11 सितंबर 2016 के बीच आयोजित की थी. परीक्षा कंप्यूटर-आधारित थी और देशभर में 96 शहरों के 415 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. लगभग 14.99 लाख अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, जबकि 38 लाख अभ्यर्थियों ने इसके लिए पंजीकरण किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation