एसएससी ने सब इंस्पेक्टर पद हेतु सीआईएसएफ टीयर – II परीक्षा 2016 के ई-एडमिट कार्ड जारी किए

Dec 9, 2016, 09:57 IST

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और एएसआई में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए सीआईएसएफ टीयर – II परीक्षा 2016 हेतु ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और एएसआई में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए सीआईएसएफ टीयर – II परीक्षा 2016 हेतु ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एसएससी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के लिए ये एडमिट कार्ड जारी किये गए हैं. वे उम्मीदवार जो सीआईएसएफ टीयर – II परीक्षा 2016 द्वारा दिल्ली पुलिस, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और एएसआई में सब इंस्पेक्टर के पद हेतु चुने गए हैं, सम्बंधित क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

उम्मीदवार अपनी पंजीकरण संख्या/ रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके  ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और एएसआई में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए एसएससी द्वारा आयोजित सीआईएसएफ टीयर – II परीक्षा 2016 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्षेत्रवार सूची नीचे दी गई है.

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News