एसएससी ने एसएससी जेईई कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा की तारीख पुनर्निर्धारित की है, अब एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा सरकारी अधिसूचना में पहले उल्लिखित 03 दिसंबर 2016 से 05 दिसंबर 2016 तक आयोजित होने के बजाय 08, 09 और 12 दिसंबर 2016 को आयोजित होगी.
कर्मचारी चयन आयोग ने इससे पहले विभिन्न विभागों के लिए सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और मात्रा सर्वेक्षण और कॉन्ट्रैक्ट ब्रांचेज के तहत जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती हेतु एसएससी जेई परीक्षा 2016 के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे. सम्बन्धित विषय में इंजीनियरिंग में डिग्री/ डिप्लोमा धारक उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र थे. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2016 थी.
जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक एसएससी जेई परीक्षा 2016 के लिए आवेदन किया है, नवंबर के अंत में अंतरिम रूप से आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. जूनियर इंजीनियर के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरण में लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा के पहले चरण में सफल उम्मीदवारों को परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा देने का अवसर दिया जायेगा, नए एसएससी भर्ती दिशा निर्देशों के अनुसार उक्त पदों पर भर्ती के लिए कोई साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा.
एसएसई जेई पेपर I: पेपर I में तीन भाग अर्थात जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (50 अंक), जनरल अवेयरनेस (50 अंक), और जनरल इंजीनियरिंग (100 अंक) होंगे. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
एसएससी जेई परीक्षा II: पारंपरिक प्रकार और तीन भागों में आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को अपने पद से सम्बंधित भाग के प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. (पेपर -2 के लिए 300 अंक निर्धारित किये गए हैं और परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी).
SSC द्वारा जूनियर इंजीनियर, ग्रुप-बी गैर राजपत्रित पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
Comments
All Comments (0)
Join the conversation