SSC JHT परीक्षा 2018: अध्ययन हेतु अति-महत्वपूर्ण टॉपिक्स

Jan 7, 2019, 11:26 IST

इस लेख में, हमने SSC JHT परीक्षा की तैयारी के लिए अति-महत्वपूर्ण टॉपिक्स का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया हैं. ताकि आप इन टॉपिक्स की तैयारी प्राथमिक रूप से कर सकें और जिसके परिणामस्वरूप आप आत्मविश्वास के साथ इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकें. पूरी जानकारी के लिए लेख को पूरा अवश्य पढ़ें-

SSC JHT important topics
SSC JHT important topics

SSC JHT परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण परीक्षा हैं जिनके पास हिंदी, एक आवश्यक विषय या वैकल्पिक विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री हैं. SSC JHT परीक्षा का उद्देश्य विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राध्यापक, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और जूनियर ट्रांसलेटर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति करना हैं. इन पदों पर काफी आकर्षक वेतन मिलता हैं जो कि अधिकाँश पदों के लिए लगभग रु० 35,400-1,12,400 व ग्रेड-पे रु० 4,200 के साथ होता हैं. इसके साथ इसमें भावी करियर ग्रोथ की भी अच्छी संभावनाएं मौजूद हैं. इसीलिए हजारों उम्मीदवार हर साल इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन करते हैं.

चूँकि, इस परीक्षा की तैयारी हेतु पर्याप्त गाइडेंस नहीं मिल पाती हैं ऐसा इसलिए क्योंकि SSC JHT परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग संस्थानों की संख्या भी बहुत सीमित हैं और पूरे देश में इनकी उपलब्धता बहुत कम जगहों पर ही हैं. इसके अतिरिक्त, इस परीक्षा का सिलेबस बहुत विस्तृत हैं. इसीलिए, इस समस्या के सबसे निकटतम समाधान हेतु, हमने इस लेख में SSC JHT परीक्षा की तैयारी के लिए अति-महत्वपूर्ण टॉपिक्स का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया हैं. ताकि आप इन टॉपिक्स की तैयारी प्राथमिक रूप से कर सकें और जिसके परिणामस्वरूप आप आत्मविश्वास के साथ इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकें.  आइये- इन टॉपिक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं-

कैसे - SSC गौरवशाली करियर के लिए पहला कदम हो सकता है?

SSC JHT परीक्षा कैलेंडर

इन टॉपिक्स पर जाने से पहले, आइये- SSC द्वारा घोषित नवीनतम अधिसूचना के तहत SSC JHT परीक्षा 2018 के कैलेंडर पर एक नज़र डालते हैं-

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) 2018 परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियाँ

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) 2018 की अधिसूचना जारी होने की तिथि

21 अक्टूबर 2018

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) 2018 परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि

22 अक्टूबर, 2018 से 19 नवम्बर, 2018 तक (सायं 5:00)

(ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 21 नवम्बर 2018, सायं 5:00 बजे तक)

ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि

21 नवम्बर 2018, सायं 5:00 बजे तक

ऑफलाइन चालान प्राप्त करने की अंतिम तिथि

21 नवम्बर 2018, सायं 5:00 बजे तक

चालान द्वारा भुगतान की अंतिम तिथि

26 नवम्बर 2018 (बैंकों में कार्यकारी समय में)

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) 2018 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि

दिसम्बर माह से परीक्षा तिथि तक

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) 2018 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर-I) की तिथि

13 जनवरी 2019

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) 2018 परीक्षा की परिणाम तिथि

बाद में सूचित किया जाएगा.

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) 2018 पेपर-II की परीक्षा तिथि

बाद में सूचित किया जाएगा.

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT)  2018 अंतिम परिणाम की तिथि

बाद में सूचित किया जाएगा.

SSC JHT परीक्षा: पूर्ण सिलेबस

SSC JHT परीक्षा में दो पेपर्स- पेपर-I और पेपर-II होंगे. पेपर-I कंप्यूटर मोड में आयोजित होगा जबकि पेपर-II पेन व पेपर मोड में होगा. पेपर-I में दो विषय होंगे यानि सामान्य हिंदी और सामान्य इंग्लिश. आइये- SSC JHT परीक्षा के पूर्ण सिलेबस पर एक नज़र डालते हैं-

महिलाओं को SSC की तैयारी क्यों करनी चाहिए?

सामान्य इंग्लिश

सामान्य हिंदी

  • Error Recognition
  • Articles
  • Verbs
  • Preposition
  • Spelling Test
  • Vocabulary
  • Grammar
  • Synonyms
  • Sentence Structure
  • Antonyms
  • Sentence Completion
  • Correct use of words
  • Phrases and Idioms
  • Reading Comprehension

 

  • व्याकरण संबंधी टॉपिक्स अर्थात समास, संधि, क्रिया, विशेषण इत्यादि
  • हिंदी समानार्थी शब्द
  • हिंदी पैराग्राफ
  • हिंदी मुहावरे/ कहावतें
  • हिंदी विपरीतार्थी
  • हिंदी वर्तनी

आइये- अध्ययन हेतु दोनों विषयों के महत्वपूर्ण टॉपिक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं-

SSC JHT परीक्षा 2018: महत्वपूर्ण टॉपिक्स 

सामान्य इंग्लिश

इस सेक्शन में, 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. सामान्य इंग्लिश में विभिन्न टॉपिक्स से प्रश्नों को पूछा जाता हैं इसके बारे में अधिक जानकारी को SSC JHT परीक्षा के सिलेबस से प्राप्त किया जा सकता हैं. हालाँकि, इन सभी टॉपिक्स में से कुछ टॉपिक्स ऐसे होते हैं जिनमें से अधिकाँश प्रश्नों को परीक्षा में पूछा जाता हैं. अत: इन टॉपिक्स का अध्ययन बहुत महत्वपूर्ण हैं और अध्ययन के दौरान, आपको इन्हें प्राथमिकता पर रखना चाहिए. ये टॉपिक्स कुछ इस प्रकार से हैं. 

i. Sentence completion:  इस टॉपिक के तहत, आपको एक अधूरा वाक्य 4 विकल्पों के साथ दिया जायेगा और इन विकल्पों मे से एक सही विकल्प को आपको चुनना होता हैं. वाक्य के अधूरे भाग में Verb, Adjective, Adverb, Preposition, tenses, इत्यादि को जोड़कर एक अर्थसहित वाक्य को सुनिश्चित करना होता हैं. ये प्रश्न काफी संख्या में पूछे जाते हैं. अत: इन प्रश्नों का अत्यधिक अभ्यास करने की सलाह दी जाती हैं.

उदाहरण- Be _______ and always look to the comfort of others.

a. Considerate

b. Consider

c. Considerable

d. Cautious

सही उत्तर: (a.)

क्या SSC परीक्षाओं को पास करने का कोई शॉर्टकट है या नहीं?

ii. Spotting Errors:   Spotting errors, उम्मीदवारों की इंग्लिश स्किल्स का परीक्षण करने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक्स में से एक हैं. इस टॉपिक से पूछे गए प्रश्नों को ग्रामर से सम्बंधित विभिन्न त्रुटियों जैसे कि Adverbs, Adjectives, Verbs, Parts of Speech, Relative Pronoun और Preposition का गलत प्रयोग इत्यादि को ढूँढने के लिए डिज़ाइन किया जाता हैं. Spotting Errors पर पूछे गए प्रश्न सामान्यत: निम्नलिखित उदाहरण की तरह होंगे- 

उदाहरण- Guru Ram Das was (A)/ the fourth Guru of the Sikhs (B)/ between 1674 to 1681. (C)/ No error (D)

सही उत्तर: (C.). किसी भी तिथि में, ‘Between’ के स्थान पर preposition ‘From’ का उपयोग ज्यादा तर्कसंगत होता हैं. 

iii. Antonyms and Synonyms: इन दोनों में से प्रत्येक टॉपिक्स से परीक्षा में कम से कम 4-5 प्रश्नों को पूछा जाता हैं. इन प्रश्नों में एक शब्द दिया जाता हैं और आपको इसके निकटतम शब्द को ढूँढने के लिए कहा जायेगा जो कि दिए गए शब्द के अर्थ के या तो विपरीत होगा या समानार्थी होगा. परीक्षा में आसान प्रश्नों की उम्मीद ना करें. ये शब्द सामान्य रूप से बहुत कठिन और अपरम्परागत होते हैं. यदि आप ऐसे शब्दों को भली प्रकार से जानते हैं, तो इन्हें आप तुरंत आसानी से हल कर सकते हैं. अन्यथा, आप परीक्षा में गलत उत्तरों को ही चुनेंगे. अत: इन प्रश्नों की प्रैक्टिस करते रहें.  

iv. Idioms and Phrases: Idioms, शब्दों या वाक्यांशों का संग्रह होता हैं जिनका आलंकारिक अर्थ होता हैं और इनके अर्थ पूर्व-नियोजित और विख्यात होते हैं. किसी भी सन्दर्भ में, Idioms का अर्थ नहीं बदलता हैं. Idioms को किसी की भाषीय स्किल्स को जांचने हेतु बहुत उपयोगी टॉपिक माना जाता हैं. यहाँ तक कि लेखक अपने लेख को सीधे व ऊबाउ पैराग्राफ में न लिखकर, इनका उपयोग अपने लेख को पाठकों हेतु रोचक बनाने के लिए प्रयोग करते हैं. अत: Idioms Phrases, SSC JHT पेपर-I परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और इस टॉपिक से प्रश्न बहुत अधिक संख्या में पूछे जाते हैं.    

उदाहरण- Get a handle

a. Take a note

b. To give an explanation

c. Develop an understanding of

d. Teaching yourself

सही उत्तर: (c.)

v. Reading Comprehension: इस टॉपिक से प्रश्नों को दिए गए टेक्स्ट को प्रोसेस करने, इनके अर्थ को समझने और जो आप पहले से जानते हैं, के साथ मिलान/सम्बंधित करने की आपकी क्षमता का परीक्षण किया जाता हैं. SSC JHT परीक्षा में कम से कम 2-3 पैराग्राफ्स दिए जाते हैं और प्रत्येक पैराग्राफ में लगभग 10 प्रश्न होते हैं. प्रत्येक प्रश्न में 4 विकल्प होते हैं और आपको सबसे सटीक उत्तर को चुनना होता हैं.

इस परीक्षा के लिए, यह एक महत्वपूर्ण और अनिवार्य टॉपिक हैं. अत: आपको यह सलाह दी जाती हैं आपको न्यूज़पेपर्स, नॉवेल्स, तैयारी हेतु अध्ययन सामग्री जैसे कि पुस्तकें और पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को, जितना हो सकें उतना अधिक, पढना चाहिए और साथ ही आपको इन पर आधारित प्रश्नों को भी हल करते रहना चाहिए. परीक्षा में प्रश्नों को सही से हल करना, SSC JHT परीक्षा में आपके लिए निश्चित रूप से लाभदायक होगा.   

SSC CGL परीक्षा को पहले ही प्रयास में कैसे पास करें?

सामान्य हिंदी

इस अनुभाग में भी 100 अंकों के 100 प्रश्न होते हैं. अत: SSC JHT परीक्षा में सफलता हांसिल करने के लिए, आपको निम्नलिखित टॉपिक्स को अवश्य पढ़ना चाहिए. आइये- इन टॉपिक्स को विस्तार से समझते हैं- 

i. व्याकरण सम्बंधित टॉपिक्स: इन टॉपिक्स में सामान्यत: समास, संधि, क्रिया, विशेषण इत्यादि शामिल हैं. इन प्रश्नों में भी 4 विकल्प होंगे और इनमें से एक ही सही होगा. दिए गए प्रश्नों में, आपको व्याकरण की त्रुटियों, इनके सही उपयोग और इनकी परिभाषाओं इत्यादि की पहचान करनी होती हैं. हिंदी व्याकरण पर प्रश्न काफी संख्या में पूछे जाते हैं और इन्हें हल करके आप बहुत अच्छा स्कोर कर सकते हैं. पूछे गए प्रश्न सामान्यत: कुछ निम्न प्रारूप में होते हैं-

उदाहरण: बधू + उत्सवशब्द की संधि होगी?

a. बधुत्सव

b. बधोत्सव

c. बध्योत्सव

d. बधूत्सव

सही उत्तर: (a.)

हिंदी व्याकरण पर और अधिक प्रश्नों के लिए, आप विभिन्न अध्ययन सामग्री और पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को भी पढ़ सकते हैं.

ii. हिंदी समानार्थी और विपरीतार्थी:  इस टॉपिक पर आधारित प्रश्न इंग्लिश के Antonyms और Synonyms के समरूप ही होते हैं. इस प्रश्नों के उत्तर देने के लिए, आपको हिंदी भाषा की पूर्ण जानकारी और टेक्स्ट्स में इनके उपयोग की समझ होनी चाहिए. इन टॉपिक्स पर पूछे गए प्रश्न प्राय: कुछ निम्न प्रकार से होते हैं-

उदाहरण: पर्वत शब्द का कौनसा पर्यावाची नहीं हैं?

a. पहाड़

b. नग

c. भूधर

d. अंबुधि

सही उत्तर: (d.)

iii. हिंदी मुहावरे:  इस टॉपिक से प्रश्न इंग्लिश भाषा के Idioms Phrases के समरूप ही होते हैं. परीक्षा में आपको एक वाक्यांश दिया जायेगा, जिसका अर्थ सर्वविदित/विख्यात होगा. आपको दिए गए 4 विकल्पों में से किसी एक को चुनना होगा. इस टॉपिक से पूछे गए प्रश्न कुछ निम्न प्रकार से होंगे-

उदाहरण:  लोहे के चने चबाना

a. कठिन संघर्ष करना

b. परेशानी में होना

c. कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित होना

d. किसी को परेशान करना

सही उत्तर: (a.)

SSC उम्मीदवारों के लिए शीर्ष 10 प्रेरणादायक कथन

iv. हिंदी वर्तनी: परीक्षा में सामान्य रूप से हिंदी वर्तनी पर आधारित प्रश्न संख्या में काफी अधिक होते हैं. ऐसे प्रश्नों में, आपको शब्दों की सही बनावट को पहचानना होता हैं जो कि हिंदी ग्रामर के नियमों और भाषीय मानदंडों के अनुरूप हो. अत: आपको यह सलाह दी जाती हैं कि आपको किसी लेख/टेक्स्ट को पढते समय, शब्दों की बनावट और विभिन्न सन्दर्भों में इनके उपयोग को सावधानीपूर्वक याद रखना चाहिए. ताकि आप परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकें.

यदि आपको “SSC JHT परीक्षा 2018: अध्ययन हेतु अति-महत्वपूर्ण टॉपिक्स  के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी हो तो  SSC परीक्षा 2018 के बारे में इस तरह की अधिक जानकारी के लिए https://www.jagranjosh.com/staff-selection-commission-ssc  पर विजिट करें.

SSC JHT परीक्षा 2018: अध्ययन हेतु अति-महत्वपूर्ण टॉपिक्स

SSC JHT परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण परीक्षा हैं जिनके पास हिंदी, एक आवश्यक विषय या वैकल्पिक विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री हैं. SSC JHT परीक्षा का उद्देश्य विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राध्यापक, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और जूनियर ट्रांसलेटर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति करना हैं. इन पदों पर काफी आकर्षक वेतन मिलता हैं जो कि अधिकाँश पदों के लिए लगभग रु० 35,400-1,12,400 व ग्रेड-पे रु० 4,200 के साथ होता हैं. इसके साथ इसमें भावी करियर ग्रोथ की भी अच्छी संभावनाएं मौजूद हैं. इसीलिए हजारों उम्मीदवार हर साल इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन करते हैं.

चूँकि, इस परीक्षा की तैयारी हेतु पर्याप्त गाइडेंस नहीं मिल पाती हैं ऐसा इसलिए क्योंकि SSC JHT परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग संस्थानों की संख्या भी बहुत सीमित हैं और पूरे देश में इनकी उपलब्धता बहुत कम जगहों पर ही हैं. इसके अतिरिक्त, इस परीक्षा का सिलेबस बहुत विस्तृत हैं. इसीलिए, इस समस्या के सबसे निकटतम समाधान हेतु, हमने इस लेख में SSC JHT परीक्षा की तैयारी के लिए अति-महत्वपूर्ण टॉपिक्स का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया हैं. ताकि आप इन टॉपिक्स की तैयारी प्राथमिक रूप से कर सकें और जिसके परिणामस्वरूप आप आत्मविश्वास के साथ इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकें.  आइये- इन टॉपिक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं-

SSC JHT परीक्षा कैलेंडर

इन टॉपिक्स पर जाने से पहले, आइये- SSC द्वारा घोषित नवीनतम अधिसूचना के तहत SSC JHT परीक्षा 2018 के कैलेंडर पर एक नज़र डालते हैं-

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) 2018 परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियाँ

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) 2018 की अधिसूचना जारी होने की तिथि

21 अक्टूबर 2018

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) 2018 परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि

22 अक्टूबर, 2018 से 19 नवम्बर, 2018 तक (सायं 5:00)

(ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 21 नवम्बर 2018, सायं 5:00 बजे तक)

ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि

21 नवम्बर 2018, सायं 5:00 बजे तक

ऑफलाइन चालान प्राप्त करने की अंतिम तिथि

21 नवम्बर 2018, सायं 5:00 बजे तक

चालान द्वारा भुगतान की अंतिम तिथि

26 नवम्बर 2018 (बैंकों में कार्यकारी समय में)

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) 2018 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि

बाद में सूचित किया जाएगा.

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) 2018 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर-I) की तिथि

21 जनवरी 2019

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) 2018 परीक्षा की परिणाम तिथि

बाद में सूचित किया जाएगा.

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) 2018 पेपर-II की परीक्षा तिथि

बाद में सूचित किया जाएगा.

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT)  2018 अंतिम परिणाम की तिथि

बाद में सूचित किया जाएगा.

 

SSC JHT परीक्षा: पूर्ण सिलेबस

SSC JHT परीक्षा में दो पेपर्स- पेपर-I और पेपर-II होंगे. पेपर-I कंप्यूटर मोड में आयोजित होगा जबकि पेपर-II पेन व पेपर मोड में होगा. पेपर-I में दो विषय होंगे यानि सामान्य हिंदी और सामान्य इंग्लिश. आइये- SSC JHT परीक्षा के पूर्ण सिलेबस पर एक नज़र डालते हैं-

सामान्य इंग्लिश

सामान्य हिंदी

  • Error Recognition
  • Articles
  • Verbs
  • Preposition
  • Spelling Test
  • Vocabulary
  • Grammar
  • Synonyms
  • Sentence Structure
  • Antonyms
  • Sentence Completion
  • Correct use of words
  • Phrases and Idioms
  • Reading Comprehension

 

  • व्याकरण संबंधी टॉपिक्स अर्थात समास, संधि, क्रिया, विशेषण इत्यादि
  • हिंदी समानार्थी शब्द
  • हिंदी पैराग्राफ
  • हिंदी मुहावरे/ कहावतें
  • हिंदी विपरीतार्थी
  • हिंदी वर्तनी

 

आइये- अध्ययन हेतु दोनों विषयों के महत्वपूर्ण टॉपिक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं-

SSC JHT परीक्षा 2018: महत्वपूर्ण टॉपिक्स  

सामान्य इंग्लिश

इस सेक्शन में, 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. सामान्य इंग्लिश में विभिन्न टॉपिक्स से प्रश्नों को पूछा जाता हैं इसके बारे में अधिक जानकारी को SSC JHT परीक्षा के सिलेबस से प्राप्त किया जा सकता हैं. हालाँकि, इन सभी टॉपिक्स में से कुछ टॉपिक्स ऐसे होते हैं जिनमें से अधिकाँश प्रश्नों को परीक्षा में पूछा जाता हैं. अत: इन टॉपिक्स का अध्ययन बहुत महत्वपूर्ण हैं और अध्ययन के दौरान, आपको इन्हें प्राथमिकता पर रखना चाहिए. ये टॉपिक्स कुछ इस प्रकार से हैं.  

i.                    Sentence completion:  इस टॉपिक के तहत, आपको एक अधूरा वाक्य 4 विकल्पों के साथ दिया जायेगा और इन विकल्पों मे से एक सही विकल्प को आपको चुनना होता हैं. वाक्य के अधूरे भाग में Verb, Adjective, Adverb, Preposition, tenses, इत्यादि को जोड़कर एक अर्थसहित वाक्य को सुनिश्चित करना होता हैं. ये प्रश्न काफी संख्या में पूछे जाते हैं. अत: इन प्रश्नों का अत्यधिक अभ्यास करने की सलाह दी जाती हैं.

उदाहरण- Be _______ and always look to the comfort of others.

a.       Considerate

b.      Consider

c.       Considerable

d.      Cautious

सही उत्तर: (a.)

ii.                   Spotting Errors:   Spotting errors, उम्मीदवारों की इंग्लिश स्किल्स का परीक्षण करने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक्स में से एक हैं. इस टॉपिक से पूछे गए प्रश्नों को ग्रामर से सम्बंधित विभिन्न त्रुटियों जैसे कि Adverbs, Adjectives, Verbs, Parts of Speech, Relative Pronoun और Preposition का गलत प्रयोग इत्यादि को ढूँढने के लिए डिज़ाइन किया जाता हैं. Spotting Errors पर पूछे गए प्रश्न सामान्यत: निम्नलिखित उदाहरण की तरह होंगे-  

उदाहरण- Guru Ram Das was (A)/ the fourth Guru of the Sikhs (B)/ between 1674 to 1681. (C)/ No error (D)

सही उत्तर: (C.). किसी भी तिथि में, ‘Between’ के स्थान पर preposition ‘From’ का उपयोग ज्यादा तर्कसंगत होता हैं. 

iii.                Antonyms and Synonyms: इन दोनों में से प्रत्येक टॉपिक्स से परीक्षा में कम से कम 4-5 प्रश्नों को पूछा जाता हैं. इन प्रश्नों में एक शब्द दिया जाता हैं और आपको इसके निकटतम शब्द को ढूँढने के लिए कहा जायेगा जो कि दिए गए शब्द के अर्थ के या तो विपरीत होगा या समानार्थी होगा. परीक्षा में आसान प्रश्नों की उम्मीद ना करें. ये शब्द सामान्य रूप से बहुत कठिन और अपरम्परागत होते हैं. यदि आप ऐसे शब्दों को भली प्रकार से जानते हैं, तो इन्हें आप तुरंत आसानी से हल कर सकते हैं. अन्यथा, आप परीक्षा में गलत उत्तरों को ही चुनेंगे. अत: इन प्रश्नों की प्रैक्टिस करते रहें.   

iv.                 Idioms and Phrases: Idioms, शब्दों या वाक्यांशों का संग्रह होता हैं जिनका आलंकारिक अर्थ होता हैं और इनके अर्थ पूर्व-नियोजित और विख्यात होते हैं. किसी भी सन्दर्भ में, Idioms का अर्थ नहीं बदलता हैं. Idioms को किसी की भाषीय स्किल्स को जांचने हेतु बहुत उपयोगी टॉपिक माना जाता हैं. यहाँ तक कि लेखक अपने लेख को सीधे व ऊबाउ पैराग्राफ में न लिखकर, इनका उपयोग अपने लेख को पाठकों हेतु रोचक बनाने के लिए प्रयोग करते हैं. अत: Idioms व Phrases, SSC JHT पेपर-I परीक्षा का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और इस टॉपिक से प्रश्न बहुत अधिक संख्या में पूछे जाते हैं.     

उदाहरण- Get a handle

a.       Take a note

b.      To give an explanation

c.       Develop an understanding of

d.      Teaching yourself

सही उत्तर: (c.)

v.                   Reading Comprehension: इस टॉपिक से प्रश्नों को दिए गए टेक्स्ट को प्रोसेस करने, इनके अर्थ को समझने और जो आप पहले से जानते हैं, के साथ मिलान/सम्बंधित करने की आपकी क्षमता का परीक्षण किया जाता हैं. SSC JHT परीक्षा में कम से कम 2-3 पैराग्राफ्स दिए जाते हैं और प्रत्येक पैराग्राफ में लगभग 10 प्रश्न होते हैं. प्रत्येक प्रश्न में 4 विकल्प होते हैं और आपको सबसे सटीक उत्तर को चुनना होता हैं.

इस परीक्षा के लिए, यह एक महत्वपूर्ण और अनिवार्य टॉपिक हैं. अत: आपको यह सलाह दी जाती हैं आपको न्यूज़पेपर्स, नॉवेल्स, तैयारी हेतु अध्ययन सामग्री जैसे कि पुस्तकें और पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को, जितना हो सकें उतना अधिक, पढना चाहिए और साथ ही आपको इन पर आधारित प्रश्नों को भी हल करते रहना चाहिए. परीक्षा में प्रश्नों को सही से हल करना, SSC JHT परीक्षा में आपके लिए निश्चित रूप से लाभदायक होगा.     

सामान्य हिंदी

इस अनुभाग में भी 100 अंकों के 100 प्रश्न होते हैं. अत: SSC JHT परीक्षा में सफलता हांसिल करने के लिए, आपको निम्नलिखित टॉपिक्स को अवश्य पढ़ना चाहिए. आइये- इन टॉपिक्स को विस्तार से समझते हैं-  

i.                    व्याकरण सम्बंधित टॉपिक्स: इन टॉपिक्स में सामान्यत: समास, संधि, क्रिया, विशेषण इत्यादि शामिल हैं. इन प्रश्नों में भी 4 विकल्प होंगे और इनमें से एक ही सही होगा. दिए गए प्रश्नों में, आपको व्याकरण की त्रुटियों, इनके सही उपयोग और इनकी परिभाषाओं इत्यादि की पहचान करनी होती हैं. हिंदी व्याकरण पर प्रश्न काफी संख्या में पूछे जाते हैं और इन्हें हल करके आप बहुत अच्छा स्कोर कर सकते हैं. पूछे गए प्रश्न सामान्यत: कुछ निम्न प्रारूप में होते हैं-

उदाहरण:बधू + उत्सव” शब्द की संधि होगी?

a.       बधुत्सव

b.      बधोत्सव

c.       बध्योत्सव

d.      बधूत्सव

सही उत्तर: (a.)

हिंदी व्याकरण पर और अधिक प्रश्नों के लिए, आप विभिन्न अध्ययन सामग्री और पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को भी पढ़ सकते हैं.

ii.                   हिंदी समानार्थी और विपरीतार्थी:  इस टॉपिक पर आधारित प्रश्न इंग्लिश के Antonyms और Synonyms के समरूप ही होते हैं. इस प्रश्नों के उत्तर देने के लिए, आपको हिंदी भाषा की पूर्ण जानकारी और टेक्स्ट्स में इनके उपयोग की समझ होनी चाहिए. इन टॉपिक्स पर पूछे गए प्रश्न प्राय: कुछ निम्न प्रकार से होते हैं-

उदाहरण: पर्वत शब्द का कौनसा पर्यावाची नहीं हैं?

a.       पहाड़

b.      नग

c.       भूधर

d.      अंबुधि

सही उत्तर: (d.)

iii.                  हिंदी मुहावरे:  इस टॉपिक से प्रश्न इंग्लिश भाषा के Idioms व Phrases के समरूप ही होते हैं. परीक्षा में आपको एक वाक्यांश दिया जायेगा, जिसका अर्थ सर्वविदित/विख्यात होगा. आपको दिए गए 4 विकल्पों में से किसी एक को चुनना होगा. इस टॉपिक से पूछे गए प्रश्न कुछ निम्न प्रकार से होंगे-

उदाहरण:  लोहे के चने चबाना

a.       कठिन संघर्ष करना

b.      परेशानी में होना

c.       कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित होना

d.      किसी को परेशान करना

सही उत्तर: (a.)

iv.                 हिंदी वर्तनी: परीक्षा में सामान्य रूप से हिंदी वर्तनी पर आधारित प्रश्न संख्या में काफी अधिक होते हैं. ऐसे प्रश्नों में, आपको शब्दों की सही बनावट को पहचानना होता हैं जो कि हिंदी ग्रामर के नियमों और भाषीय मानदंडों के अनुरूप हो. अत: आपको यह सलाह दी जाती हैं कि आपको किसी लेख/टेक्स्ट को पढते समय, शब्दों की बनावट और विभिन्न सन्दर्भों में इनके उपयोग को सावधानीपूर्वक याद रखना चाहिए. ताकि आप परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकें.

यदि आपको “SSC JHT परीक्षा 2018: अध्ययन हेतु अति-महत्वपूर्ण टॉपिक्स”  के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी हो तो  SSC परीक्षा 2018 के बारे में इस तरह की अधिक जानकारी के लिए https://www.jagranjosh.com/staff-selection-commission-ssc पर विजिट करें.

 

 

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News