SSC उत्तरी क्षेत्र ने विभिन्न विभागों में ग्रुप-ए एवं बी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार दिए गए प्रारूप के अनुसार 30 सितम्बर 2016 शाम 5 बजे तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- NR/1/2016
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 30 सितम्बर 2016 शाम 5 बजे तक
आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि- आवेदन की अंतिम तिथि से 10 दिनों तक.
पदों का विवरण:
कुल रिक्त पद- 245 पद
- सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- 02 पद
- गाइड लेक्चरर- 01 पद
- जूनियर इन्वेस्टिगेटर- 01 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट(इकोनॉमिक्स)- 02 पद
- डॉक्यूमेंटेशन असिस्टेंट- 01 पद
- सीनियर ऑडियो विजुअल असिस्टेंट- 01 पद
- असिस्टेंट केमिस्ट- 01 पद
- स्टोर कीपर- 08 पद
- कास्ट अकाउंटेंट- 02 पद
- सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट(फिशरीज)- 02 पद
- रिसर्च इन्वेस्टिगेटर- 03 पद
- सीनियर रिसर्च असिस्टेंट- 01 पद
- असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर- 08 पद
- सेक्शन ऑफिसर(हॉर्टिकल्चर)- 06 पद
- टेक्नीकल ऑफिसर(एस एंड आर)- 13 पद
- असिस्टेंट फिल्ड ऑफिसर- 03 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट(इकोनॉमिक्स)- 03 पद
- जूनियर टेक्नीकल असिस्टेंट- 08 पद
- असिस्टेंट आर्कियोलोजिस्ट- 45 पद
- असिस्टेंट आर्कियोलोजिस्ट केमिस्ट- 21 पद
- डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट(ग्रेड-ए)- 21 पद
- डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट- 01 पद
- इन्वेस्टिगेटर(एसएस-ग्रेड-I)- 04 पद
- असिस्टेंट(प्रिंटिंग)- 03 पद
- लाइब्रेरी एवं इनफार्मेशन असिस्टेंट- 02 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट(प्रिंटेड पब्लिसिटी/ईडूटीण)- 02 पद
- असिस्टेंट एग्जामिनर ऑफ़ ट्रेड मार्क्स एंड ज्योग्राफिकल ईण्डीकेशंस- 04 पद
- असिस्टेंट फिल्ड ऑफिसर- 17 पद
- असिस्टेंट टेक्नीकल ऑफिसर- 07 पद
- रसियन स्टेनो-II- 01 पद
- असिस्टेंट फिल्ड ऑफिसर- 14 पद
- आर्टिस्ट- 01 पद
- सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट(डेयरी)- 02 पद
- मैप क्यूरेटर- 05 पद
- टूरिस्ट इनफार्मेशन ऑफिसर- 03 पद
- सीनियर लाइब्रेरी अटेंडेंट- 01 पद
- एजुकेशनल असिस्टेंट- 01 पद
- क्लर्क(डिपार्टमेंटल कैंटीन)- 01 पद
- लाइब्रेरी क्लर्क- 03 पद
- लैंग्वेज टाइपिस्ट(हिंदी)- 01 पद
- डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-बी- 02 पद
- क्लर्क- 02 पद
- लेबोरेटरी असिस्टेंट- 01 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट- 01 पद
- जूनियर केमिस्ट- 02 पद
- डाटा एंट्री ऑपरेटर(ग्रेड-बी)- 06 पद
- एविक्सन इंस्पेक्टर- 01 पद
पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- सीनियर टेक्नीकल के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर या समकक्ष डिग्री के साथ संग्रह, सारणीयन, विश्लेषण और अनुसंधान डेटा की व्याख्या में 02 वर्षों का अनुभव होना आवश्यक है.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन एकेडमिक मेरिट एवं परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवारों दिए गए प्रारूप के आधार पर ऑफिसियल वेबसाइट(ssconline.nic.in/sscselectionpost) से 30 सितम्बर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी आवेदन की अंतिम तिथि से 10 दिनों के अन्दर तक क्षेत्रीय निदेशक (एनआर), कर्मचारी चयन आयोग, उत्तरी क्षेत्र कार्यालय, ब्लॉक नंबर 12, केन्द्रीय कार्यालय परिसर, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली के पते पर भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation