स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) द्वारा आयोजित होने वाले बहुप्रतीक्षित क्लर्क परीक्षा 2018 कल अर्थात 23 जून से शुरू होगी. एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2018 का आयोजन देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 23, 24 और 30 जून 2018 को आयोजित की जाएगी. बैंक क्लर्क के लिए आयोजित होने वाले परीक्षा में भारी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है और अभ्यर्थियों को तय कार्यक्रम के अनुसार निर्दिष्ट परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होना आवश्यक है.
उल्लेखनीय है कि एसबीआई के इस परीक्षा के माध्यम से क्लर्क और जूनियर एसोसिएट्स के कुल 9633 पदों को भरा जाना है. इन पदों के लिए नियमित रिक्तियों की कुल संख्या 7200 है जबकि बैकलॉग रिक्तियों की संख्या 1101 है.
जैसा कि आपको पता है कि एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2018 प्रारंभिक परीक्षा में तीन खंड शामिल होते हैं- अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी. यह परीक्षा 1 घंटे की अवधि का होगा तथा अंकों के निर्धारण पर अगर गौर करें तो 100 अंकों में अंग्रेजी भाषा के लिए 30 अंक और न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी प्रत्येक के लिए 35 अंक निर्धारित हैं.
प्रारंभिक परीक्षा इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि मुख्य परीक्षा में सिर्फ उन्ही उम्मीदवारों को मौका मिलेगा जो इस परीक्षा में सफल होंगे. मुख्य परीक्षा 05 अगस्त 2018 को आयोजित किया जाना निर्धारित है.
मुख्य परीक्षा में चार विषय होंगे जिनमें जेनरल/फाइनेंसियल अवेयरनेस,जेनरल इंग्लिश,क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड तथा रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर योग्यता शामिल है. यह परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की अवधि का होगा तथा कुल अंक 200 होंगे. नेगेटिव मार्किंग होने के कारण मुख्य परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए अंक कटेंगी.
अंतिम रूप से उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा. प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड पहले ही 06 जून 2018 से जारी किया जा चुका है. उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि प्रारंभिक परीक्षा में उन्हें कैलकुलेटर, घड़ी, सेल फोन, किताबें, स्लाइड रूलर, नोटबुक आदि परीक्षा कक्ष के अंदर ले जाने की इजाजत नहीं होगी.
एसबीआई क्लर्क परीक्षा 2018 से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की अधिकारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
बैंक भर्ती परीक्षाये : स्पॉटिंग एरर के प्रश्नों को हल करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
SBI Clerk 2018: सैलरी, भत्ते, और करियर ग्रोथ
SBI Clerk परीक्षा 2018 की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ किताबें
SBI Clerk 2018: क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड तैयार करने के लिए टॉपिक-वाइज रणनीति
SBI Clerk परीक्षा 2018: जाने अंग्रेजी भाषा की तैयारी कैसे करे?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation