बैंक भर्ती परीक्षाये : स्पॉटिंग एरर के प्रश्नों को हल करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

May 23, 2018, 19:16 IST

बैंक भर्ती परीक्षाओ में इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन में स्पॉटिंग एरर एक महत्वपूर्ण टॉपिक है।  इस आर्टिकल में हम आपको स्पॉटिंग एरर के प्रश्नों को हल करने के लिए कुछ उपयोगी टिप्स बता रहें है।

Bank Exams: Tips to solve Spotting Error questions
Bank Exams: Tips to solve Spotting Error questions

जैसा की आप सभी जानते है कि SBI Clerk और SBI PO की परीक्षाए क्रमशः जून और जुलाई के माह में आयोजित होने वाली है।  बैंक भर्ती परीक्षाओ में इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन में स्पॉटिंग एरर एक महत्वपूर्ण टॉपिक है  इस टॉपिक से लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओ में प्रश्न पूछे जाते है।

 इसके अंतर्गत आपको अंग्रेजी सेक्शन में कुछ प्रश्न दिए जाते हैं जिनमें आपको त्रुटियों अर्थात् एरर का पता लगाना होता है। इन प्रश्नों के द्वारा मुख्य रूप से आपकी अंग्रेजी भाषा के व्याकरण अर्थात् ग्रामर के ज्ञान का परीक्षण किया जाता हैं। इन प्रश्नों का जवाब आपको बहुत सतर्कता के साथ अच्छी तरह से देने की जरूरत होती है। क्योंकि इन प्रश्नों को हल करके आप आसानी से इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन का कट-ऑफ तो क्लियर कर ही सकते है और साथ ही इस सेक्शन में अच्छा स्कोर कर सकते हैं।

सामान्य रूप से SBI Clerk और SBI PO की प्रीलिम्स परीक्षाओ में इस टॉपिक से 5 प्रश्न तथा मेंस परीक्षा में इस टॉपिक से 10 प्रश्न पूछे जाते है।

SBI की पिछले वर्ष की परीक्षाओ में पूछे गये स्पॉटिंग एरर के प्रश्नों का ब्रेक-अप

परीक्षा का नाम

टॉपिक्स

प्रश्नों की संख्या

कठिनाई का स्तर

SBI Clerk प्रीलिम्स परीक्षा 2016

स्पॉटिंग एरर

5

इजी टू मॉडरेट

SBI Clerk मेंस परीक्षा 2016

स्पॉटिंग एरर

5

इजी

SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2016

स्पॉटिंग एरर

5

इजी टू मॉडरेट

SBI PO मेंस परीक्षा 2016

स्पॉटिंग एरर

0

-

SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2017

स्पॉटिंग एरर

0

-

SBI PO मेंस परीक्षा 2017

स्पॉटिंग एरर

10

मॉडरेट टू डिफिकल्ट

किसी भी बैंक भर्ती या अन्य परीक्षाओं में अंग्रेज़ी भाषा टेस्ट का मुख्य उद्देश्य आपके ग्रामर तथा राइटिंग स्किल (writing skills) का परीक्षण करना होता हैं। और इन दोनों चीजों के लिए आपको त्रुटि रहित अर्थात् एरर फ्री इंग्लिश आनी चाहिए।  यहाँ हम आपको स्पॉटिंग एरर के प्रश्नों को हल करने के कुछ उपयोगी टिप्स प्रदान कर रहे हैं।

ग्रामर (व्याकरण) के नियमों को समय-समय पर रिवाइज करते रहें

ग्रामर (व्याकरण) के नियमों को समय-समय पर रिवाइज करना अत्यंत महत्वपूर्ण  है यह कहना गलत नहीं होगा कि बैंक भर्ती परीक्षाओ में अंग्रेज़ी भाषा का पेपर मुख्य रूप से ग्रामर पर ही आधारित होता है स्पॉटिंग एरर के प्रश्नों को हल करने के लिए  ग्रामर पर आपकी अच्छी पकड़ होनी ही चाहिए।

पूरे वाक्य को एक साथ पढ़े

इन प्रश्नों में एक पूरे वाक्य को चार भागों में विभाजित कर दिया जाता  है, और वे भाग ही आपको विकल्प के रूप में दिए जाते है। आपको इन चारों भागो में त्रुटि (यदि है तो)  का पता लगाना होता है।

लेकिन जब आप प्रश्न  को हल कर रहे हैं तो इन भागों को अलग-अलग पढने के बजाय एक ही बार में पूरे वाक्य को पढ़ें और फिर त्रुटि खोजने का प्रयास करें  इससे आप प्रश्न का उत्तर तेज़ी से और अधिक सटीकता के साथ दे पाएगे

SBI PO Exam 2018: Vocabulary Quiz from newspaper                

पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को भी देखें

परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को लेकर प्रत्येक परीक्षा का कुछ विशेष पैटर्न होता हैं। यदि आप पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करते हैं तो इस मामले में आपको स्पॉटिंग एरर के प्रश्नों के साथ-साथ पूरे अंग्रेजी भाषा के पेपर में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे प्रश्न मिलेंगे जो नियमित अंतराल पर रिपीट होते है  इन प्रश्नों के पैटर्न और हल करने के नियमो पर विशेष ध्यान  दें। उदाहरण के लिए,

सामूहिक संज्ञाएं  (Collective nouns) जैसे audience, committee, police, crew, family, government, group, public, School, Senate, Society, Staff, Team, Troupe आदि का उपयोग उनके अर्थ के आधार पर एकवचन (singular) और बहुवचन (plural) दोनों के रूप में किया जा सकता है। जब ये शब्द एक इकाई को संदर्भित करते हैं, तो क्रिया एकवचन होती है, अन्यथा, बहुवचन होती है।

इस शब्दों पर आधारित प्रश्न बार-बार बैंक भर्ती परीक्षाओ में पूछे जाते है। इसी तरह से और नियमों पर भी प्रश्न रिपीट किये जाते है।

समाचार पत्र (न्यूज पेपर) आपकी बहुत मदद कर सकते हैं

स्पॉटिंग एरर के प्रश्नों को हल करते समय आपको इसके लिए स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं होती है। और यदि आप नियमित रूप से अखबार पढ़ते हैं, तो रिफ्लेक्स एक्शन के आधार पर बहुत आसानी से त्रुटियों का पता लगा सकते है।

रिफ्लेक्स एक्शन के अंतर्गत बिना मस्तिष्क की भागीदारी के आप बहुत तेज़ी से कार्य/रिस्पांस करते है।  

एक बार वाक्य को थोड़ा जोर से पढ़े और सुने

जब आप किसी वाक्य को सुनते हैं तो कभी-कभी आपको सुनने के साथ ही त्रुटि का पता चल जाता है। वाक्य को सुनने के आधार पर आप तुरंत ही गलती वाले हिस्से का पता कर सकते हैं। सुनने के द्वारा प्रश्नों का आसानी से जवाब देने में इस स्पीच थेरेपी (speech therapy) से बहुत मदद मिलती है।

अधिक से अधिक अभ्यास करे

अभ्यास ऐसी चीज है जो किसी भी कार्य के लिए बेहतर तरीके से करने के लिए आवश्यक है और यह इन प्रश्नों के लिए भी सत्य है। विभिन्न नियमो पर आधारित स्पॉटिंग एरर के प्रश्नों को हल करे क्योंकि इससे आप परीक्षा में आने वाले प्रश्नों में त्रुटिया पहचानने में अभ्यस्त हो जाएंगे और इन प्रश्नों को हल करने में आपको अधिक समय भी नहीं लगेगा।

स्पॉटिंग एरर के प्रश्न किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न हैं और उचित अभ्यास और उपर्युक्त दी गयी टिप्स की मदद से ज्यादा समय खर्च किए बिना आप सटीकता के साथ इन्हें हल कर सकते हैं। ये वो प्रश्न हैं जिनके नंबर अंग्रेजी सेक्शन में अच्छा स्कोर करने में आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। व्याकरण (ग्रामर) के नियमों को समय-समय पर रिवाइज करते रहें  और तदनुसार अभ्यास करें।

ऑल द बेस्ट!!

Spotting Error Question asked in SBI PO Prelims Exam 2015:

1)     We are a young country,(a)/a brash country, a forward (b)/ looking country, and (c)/true history interest us a lot.(d)/ No error (e).

Ans: Option (d)

2)     WPI might have turned negative primarily (a)/ due to a steep decline in the prices (b)/of non-food articles (c)/ raising vegetable prices keep food articles firm during this month.(d) / No error (e).

Ans: Option (d)

3)     Profitability of fleet operators (a)/ have improved due to a decline (b)/ in fuel prices during (c)/ the last two months.(d) / No error (e).

Ans: Option (b)

4)     The joint statement included (a)/  just three lines on military(b)/cooperation, restriction it-self for (c)/exercise and ship visits.(d) / No error (e).

Ans: Option (c)

5)     In a country currently there is (s)/ absolute no shortage in fact (b)/there is an abundance of pilots holding(c)/ a valid licence but unable to find a job. / No error (e).

Ans: Option (b)

SBI Clerk 2018: क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड तैयार करने के लिए टॉपिक-वाइज रणनीति

SBI Clerk परीक्षा 2018: जाने अंग्रेजी भाषा की तैयारी कैसे करे?

Jagran Josh
Jagran Josh

Education Desk

    Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

    ... Read More

    आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

    Trending

    Latest Education News