COVID 19 के कारण हुए Lockdown ओर PM Modi के अहवाहन पर रविवार को हुए Janta Curfew के बीच Super 30 के Founder Anand Kumar ने Twitter पर कुछ Maths के चैलेंज दिये । Anand Kumar जी ने ट्विटर के द्वारा 6वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चों से सवाल पूछे जिनको हमने यहाँ पर दिखाया है । Anand Kumar जी ने ट्विटर पर ये भी लिखा कि इससे पहले वो कभी भी विद्यार्थियों से इतने लंबे समय तक दूर नही रहे हैं । इसलिए उन्होने सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुचने के बारे मे सोचा विद्यार्थी भी इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं । फिर उन्होने ने विद्यार्थियों से प्रश्न पूछ कर उनको उत्तर देने को कहा ।
इस प्रश्न के भी ढेर सारे उत्तर उन्हे ट्विटर पर मिले ओर बहुत से लोगो ने उनसे इसका जवाब भी मांगा । इसके बाद आनंद कुमार जी ने इसका जवाब भी ट्वीट किया जो कुछ इस प्रकार है ।
इसके बाद उन्होने फिर एक ओर प्रश्न पूछा जो कुछ इस प्रकार है ।
इस प्रश्न के भी ढेर सारे उत्तर उन्हे ट्विटर पर मिले ओर बहुत से लोगो ने उनसे इसका जवाब भी मांगा । इसके बाद आनंद कुमार जी ने इसका जवाब भी ट्वीट किया जो कुछ इस प्रकार है । अगर आपको भी इन प्रश्नों के जवाब पता हैं तो उन्हे ट्वीट कर ज़रूर जवाब दे ।
Coronavirus (COVID 19) की वजह से कौन-कौन से एग्ज़ाम्स हुए Postpone?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation