जानें JEE Advanced 2018 में किस तरह के प्रश्न आ सकते हैं; हल करते समय रखें इन बातों का ध्यान

May 15, 2018, 17:55 IST

इस लेख में हम जानेंगे कि JEE Advanced 2018 में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं और साथ ही उन प्रश्नों को हल करने की क्या रणनीति होनी चाहिए. इसके साथ-साथ हम यह भी जानेंगे कि विद्यार्थियों को JEE Advanced 2018 के प्रश्न पत्र को अटेम्पट करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Things to remember while solving JEE Advanced question paper
Things to remember while solving JEE Advanced question paper

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 30 अप्रैल को JEE Main 2018 की परीक्षा के नतीजे घोषित किये थे. जिसके अनुसार केवल 231024 विद्यार्थियों को ही JEE Advanced के लिए योग्य माना गया. 231024 में से लगभग 160716 विद्यार्थियों ने ही JEE Advanced के लिए पंजीकरण किया जो 20 मई 2018 को परीक्षा में सम्मलित होंगे. JEE Advanced 2018 की परीक्षा को क्रैक करने के लिए विद्यार्थियों का फोकस केवल 3 बातों पर होना चाहिए, जो की निम्नलिखित हैं:

  1. सभी कॉन्सेप्ट्स को बेसिक लेवल से एडवांस्ड लेवल तक समझे.
  2. किसी भी कॉन्सेप्ट्स को समझने के बाद उस पर बेस्ड कठिन से कठिन प्रश्नों को हल करें.
  3. JEE Advanced में पूछे गए विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को हल करने की अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें.

आज हम इस लेख में जानेंगे कि विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को किस प्रकार हल करना चाहिए. JEE Advanced में निम्नलिखित प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं. विद्यार्थी प्रत्येक प्रकार के प्रश्नों को हल करने के लिए नीचे दी गयी रणनीति अपना सकते हैं.

तैयारी के ये स्मार्ट तरीक़े आपको दिलासकते हैं JEE Advanced 2018 में टॉप रैंकस

1. Multiple Choice Question (Single Correct Answer):

इन प्रश्नों को हल करते समय विद्यार्थियों को प्रश्न पढ़ने के बाद दिए गए विकल्पों को पढ़ना चाहिए और फिर से प्रश्न पढ़ना चाहिए. विकल्प पढ़ने के बाद फिर से प्रश्न पढ़ने से विद्यार्थियों को उस प्रश्न को हल करने के तरीके के बारे में आसानी से पता चल जायेगा. कभी-कभी तो विकल्पों को देखने से ही विद्यार्थियों को सही उत्तर पता चल जाता है.

2. Multiple Choice Question (Multi Correct Answer):

इस प्रकार के प्रश्नों को हल करने के लिए विद्यार्थियों को प्रश्न को दिए गये प्रत्येक विकल्प के साथ मैप करना चाहिए. कभी-कभी 2 विकल्प एक जैसे हो सकते है केवल उनके मानों (Values) को अलग यूनिट्स में लिख दिया जाता है. जैसे अगर किसी प्रश्न में velocity निकालने को बोला है तो हो सकता है किसी विकल्प में उत्तर m/s की फॉर्म में हो वहीँ दुसरे विकल्प में उत्तर Km/h की फॉर्म में हो. अधिकतर इन विकल्पों के सही होने की सम्भावना बहुत ही कम होती है.

3. Matching Type (One to One) question:

इन प्रश्नों को हल करने के लिए विद्यार्थियों को Odd One Out की रणनीति अपनानी चाहिए. इस विधि को अपना कर विद्यार्थी आसानी से किसी भी प्रश्न का सही विकल्प चुन सकते हैं.   

4. Integer Type question:

इन प्रश्नों को विद्यार्थियों को अंतिम में हल करना चाहिए. विद्यार्थियों को इन प्रश्नों को हल करते समय कभी भी अनुमान नहीं लगाना चाहिए क्योंकि नेगेटिव मार्किंग के कारण उनके मार्क्स कम भी हो सकते हैं. इस प्रकार के प्रश्नों को अधिकतर सब्जेक्टिव प्रश्नों को संशोधित करके बनाया जाता है.  

 

अब हम जानेंगे कि विद्यार्थियों को JEE Advanced 2018 के प्रश्न पत्र को अटेम्पट करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

  1. विद्यार्थियों को JEE Advanced 2018 के प्रश्न पत्र हल करने से पहले दिए गए अनुदेशों (Instructions) को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए जिसके लिए विद्यार्थियों को अलग से समय दिया जाता है.
  2. JEE Advanced 2018 के पेपर के लिए समय अवधि 6 घंटे है. इसलिए पेपर में ध्यान केन्द्रित रखने के लिए विद्यार्थियों को पेपर से 1 दिन पहले पूरी नींद लेनी चाहिए.
  3. विद्यार्थियों को पूरा पेपर 1 ही राउंड में अटेम्पट नहीं करना चाहिए, बल्कि विद्यार्थी पेपर को 2 से 3 राउंड में हल कर सकते हैं. विद्यार्थी अगर किसी प्रश्न को हल करने में परेशानी महसूस करते हैं, तो उन्हें उस प्रश्न को अगले राउंड के लिए छोड़ देना चाहिए.
  4. विद्यार्थियों को JEE Advanced 2018 के पेपर को हल करते समय रिजल्ट की चिंता नहीं करनी चाहिए. उनको अपना पूरा ध्यान प्रश्नों को सही हल करने में लगाना चाहिए.
  5. सबसे पहले उस विषय के प्रश्नों को हल करें जो आपको सबसे अच्छा आता है.
  6. प्रश्न को पढ़ते समय उसमें दिया गया पूरा डाटा (values) अपने रफ़ पेज पर नोट कर लें जिससे आपको प्रश्न को हल करने में बार-बार अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर नहीं देखना पड़ेगा.
  7. विद्यार्थियों को अपना रफ़ कार्य साफ़ तरीके से करना चाहिए. कभी-कभी कुछ विद्यार्थी किसी प्रश्न को हल करते समय आधा उत्तर पहले पेज पर हल करते हैं और आधा उत्तर तीसरे पेज पर जिससे उन्हें उत्तर को चेक करने में परेशानी होती है. विद्यार्थियों को ऐसा करने से बचना चाहिए.
  8. किसी भी प्रश्न पर अधिक समय बर्बाद नहीं करें.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News