टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस), मुंबई ने एनआरएचटीआई प्रोजेक्ट के लिए शोध अधिकारी के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पद पूर्णत: संविदात्मक आधार पर 01 (एक) वर्ष की अवधि के लिए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 21 अक्टूबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21 अक्टूबर 2016
पदों का विवरण :
पद का नाम :शोध अधिकारी – 08 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :उपयुक्त अनुशासन में स्नातकोत्तर डिग्री.
अपेक्षित अनुभव : संबंधित क्षेत्र में 02/ 03वर्ष का योग्यता-प्राप्ति उपरांत प्रासंगिक अनुभव.
चयन-प्रक्रिया :
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित व्यक्तिगत साक्षात्कार में निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में अपने पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन कर सकते हैं और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 21 अक्टूबर 2016 तक श्री जाफरलतीफ़, लीडरिसर्चएसोसिएट, एनआरएचटीआई को ईमेल jaffer.latief@tiss.edu पर भेज सकते हैं. अभ्यर्थी ईमेल भेजते समय उसके विषय वाली पंक्ति में “शोध अधिकारी के पद के लिए आवेदन” अवश्य लिखें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation