हर साल इंजीनियरिंग कोर्सेज जैसे कि बी.टेक, बी.ई. इंटीग्रेटेड एम.टेक में एडमिशन्स के लिए लाखों स्टूडेंट्स JEE Main, JEE Advanced, UPSEE, WBJEE जैसी प्रवेश परीक्षाओं में बैठते हैं. इन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में अच्छी रैंक लाना हर वर्ष कठिन होता जा रहा है. इस बढ़ते कम्पटीशन के लिए कई कारण हैं जिनमे से कुछ मुख्य कारण निम्न हैं –
- इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीट्स का लिमिटेड होना
- उम्मीदवारों की एप्लीकेशन्स में बढ़त
- परीक्षा मोड और एग्ज़ाम पैटर्न में बदलाव
इन सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए और अपने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के सपने को पूरा करने लिए स्टूडेंट्स कड़ी मेहनत से इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्ज़ाम की तैयारी में लग जाते हैं. इंजीनियरिंग एग्ज़ाम्स में क्वालीफाई करने के लिए उन्हें अपना बेस्ट परफॉरमेंस देना होता है जिसके लिए लगभग सभी उम्मीदवार कोचिंग इंस्टिट्यूट की सहायता लेते हैं. लेकिन आजकल इंजीनियरिंग एडमिशन्स की होड़ में सबसे बेस्ट कोचिंग इंस्टिट्यूट का चयन करना भी बहुत मुश्किल हो गया है. सबसे बेस्ट कोचिंग इंस्टिट्यूट चुनना इसलिए ज़रूरी है क्यूंकि –
- सही कोचिंग इंस्टिट्यूट से स्टूडेंट्स को एग्जाम की तैयारी के लिए बेस्ट टीचर्स की सहायता मिलती है
- स्टूडेंट्स को श्रेष्ठ स्टडी मटेरियल मिलता है जो की एग्ज़ाम्स की तैयारी की लिए एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किया जाता है
- अच्छे कोचिंग इंस्टिट्यूट में स्टूडेंट्स को एक competitive वातावरण मिलता है जहां वो अपने सहपाठियों के साथ एग्ज़ाम की अच्छी से तैयारी कर सकते हैं
जानिए competitive exams की तैयारी के लिए NIOS बोर्ड के फ़ायदे
इस लेख में हम आपको ऐसे 10 इंजीनियरिंग कोचिंग इंस्टिट्यूट के बारें में बतायेंगे जिनसे तैयारी कर बहुत सारे छात्रों ने IIT JEE जैसी प्रवेश परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है –
आकाश इंस्टिट्यूट:
यह इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं जैसे की JEE Main, JEE Advanced, UPSEE, WBJEE के साथ-साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं जैसे की NEET, JIPMER आदि के लिए सबसे पुराना और श्रेष्ठ कोचिंग इंस्टिट्यूट है. आकाश कोचिंग इंस्टिट्यूट की भारत में 160 से अधिक स्टडी सेंटर हैं जो हर साल कम से कम 1.5 लाख छात्रों को प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयार करते है. यह इंस्टिट्यूट क्लासरूम स्टडीज के साथ-साथ डिस्टेंस लर्निंग courses भी उपलब्ध करवाता है जो की ई-लर्निंग के माध्यम से प्रदान की जाती हैं. इस इंस्टिट्यूट में कक्षा आठवीं से लेकर कक्षा 12 वीं तक के छात्रों को प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग दी जाती है और साथ ही ऐसे स्टूडेंट्स जो योग्य है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर है, उन्हें नि:शुल्क कोचिंग दी जाती है.
FIIT JEE:
यह कोचिंग इंस्टिट्यूट खासतौर से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स को तैयार करवाता है. और साथ ही स्कालरशिप व ओलिंपियाड जैसे एग्ज़ाम्स के लिए भी कक्षा 6 से कक्षा 12 के छात्रों को कोचिंग प्रदान करता है. FIIT JEE कोचिंग इंस्टिट्यूट के भारत में 70 से अधिक सेंटर्स है और साथ ही भारत से बाहर के देशो में 2 स्टडी सेंटर्स है. हर साल FIIT JEE से तैयारी कर चुके स्टूडेंट्स टॉप 10, टॉप 20, टॉप 50 की केटेगरी में प्रवेश परीक्षाओं में रैंक हासिल करते रहे हैं.
रेजोनेंस कोचिंग इंस्टिट्यूट:
यह भी AIPMT(NEET), JEE Main, JEE Advanced, BITSAT, AIIMS MBBS जैसी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए सबसे श्रेष्ठ कोचिंग इंस्टिट्यूट माना जाता है. यहाँ कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के स्टूडेंट्स इन प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. जिसके लिए इस इंस्टिट्यूट में 890 से अधिक टीचर्स कम से कम 30 कोचिंग सेंटर्स से पूरे भारत में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं. इसके साथ-साथ यह स्कालरशिप परीक्षाएं जैसेकी NTSE, KVPY और कई साइंस व मैथमेटिक्स ओलिंपियाडों के लिए कक्षा 5 से कक्षा 10 के छात्रों को तैयारी करवाते हैं.
बंसल क्लासेज:
यह कोचिंग इंस्टिट्यूट विशेष रूप से JEE Main और JEE Advanced के लिए उम्मीदवारों को कोचिंग प्रदान करता है. बंसल क्लासेज के भारत में कम से कम 30 कोचिंग सेंटर्स हैं. और साथ ही डिस्टेंस और ई-लर्निंग जैसे कोर्सेज के द्वारा यह इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को तैयार करवाता है.
कक्षा 12वीं के बाद फाइनेंस तथा अकाउंटेंसी में करियर विकल्प
Narayana:
यह कोचिंग इंस्टिट्यूट इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए 30 वर्षों से अधिक समय से स्थापित है. नारायण इंस्टिट्यूट आजकल के जाने-माने इंजीनियरिंग कोचिंग इंस्टिट्यूट में से एक है. यह इंस्टिट्यूट स्टूडेंट्स को 19 से अधिक स्टडी सेंटर्स और पत्राचार कोर्सेज (correspondence), ई-लर्निंग जैसी सुविधाओ द्वारा प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग उपलब्ध करवाता है.
ALLEN Career Institute:
ALLEN कोटा स्टूडेंट्स को प्री-मेडिकल और प्री-इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी के लिए सबसे लोकप्रिय और कामयाब कोचिंग इंस्टिट्यूट माना जाता है. हर साल इस इंस्टीट्यूट से प्रवेश परीक्षाओं में स्टूडेंट्स टॉप रैंक प्राप्त करते है. यह इंस्टिट्यूट कोटा, राजस्थान में स्थित है. यह इंस्टिट्यूट इंजीनियरिंग एडमिशन्स की परीक्षाओं के लिए अपनी बेस्ट फैकल्टी के साथ विभिन्न बैचों में स्टूडेंट्स को कोचिंग प्रदान करता है.
विद्या मंदिर क्लासेज़:
विद्या मंदिर क्लासेज JEE Main, JEE Advanced जैसे इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक विश्वसनीय कोचिंग इंस्टिट्यूट है. इस कोचिंग इंस्टिट्यूट की भारत के 17 राज्यों और UTs स्टडी सेंटर्स है जो सभी इंजीनियरिंग उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान करता है
NIOS board के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?
वाइब्रेंट अकैडमी
इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूटस में एडमिशन्स के लिए वाइब्रेंट अकैडमी को सबसे बेहतरीन और लगातार सफलता प्राप्त करने वाला इंस्टिट्यूट माना जाता है. यह इंस्टिट्यूट कोटा, राजस्थान में स्थित है और, इसके 90 से अधिक कोचिंग सेंटर्स है जो की इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र, कोटा, गोपालपुरा बाईपास, जयपुर, राजस्थान में स्थित है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation