सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए 1000 से अधिक नौकरियां उनके आवेदन का इन्तजार कर रही है. जी हां, लगभग 1000+सरकारी नौकरियां अभी आपके सामने है जिनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि इस सप्ताह समाप्त हो जाएगी.
रेलवे, प्रमुख पीएसयू सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विभाग है जिसमें इतने बड़े पैमाने पर वेकेंसी का निकलना एक शानदार अवसर है, आपके पास इन वेकेंसी को आवेदन करने के लिए यह अंतिम सप्ताह आपके पास है और आप चाहे तो इनके लिए आवेदन कर इन पदों के लिए दौड़ में खुद को शामिल कर सकते हैं.
समय पर आपके द्वारा किया गया आवेदन आपके लिए एक नया अवसर ला सकता है और सरकारी नौकरियों के लिए आपके द्वारा की जा रही तैयारिओं को उसके अंजाम तक पहुंचा सकता है. तो जल्दी करें इसके पहले की अवसर आपसे दूर चला जाए, आप इन 1000 से अधिक नौकरियों के लिए इस अंतिम सप्ताह में आवेदन कर सकते है.
इसके लिए यह आवश्यक है कि आप पहले सरकारी अधिसूचना को डाउनलोड करें और फिर सही तरीके इस इनके लिए अपना आवेदन भेजें. इसके लिए आवश्यक है कि आप सभी वेकेंसी की एक सूची बनाकर उनका अध्ययन करें और फिर उनके पात्रता मानदंड और अन्य जरुरी दस्तावेजों को कलेक्ट कर अलग-अलग उनके लिए आवेदन करें. याद रखे, किसी भी प्रकार की आपकी जल्दबाजी से आपको एक मौका से हाथ धोना पड़ सकता हैं इसलिए यह आवश्यक है कि आप बिना कोई गलती के अच्छे तरीके से उनके लिए अपना आवेदन भेजें.
इस साल निकलने वाले टॉप नौकरियों में शामिल है वेटेनरी ऑफिसर पद, लाइन अटेंडेंट, इंजीनियर,मैनेजर, ट्रेनर आदि. इनके लिए आवेदन करने के पहले आप अपने पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और अनुभव का विवरण अच्छे से परख लें.
नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप इस सप्ताह अंतिम तिथि समाप्त हो रहे सभी सरकारी नौकरियों की सूची देख सकते हैं.
पशुधन भवन हरियाणा में 280 वेटनरी सर्जन की वेकेंसी
हिमाचल उच्च न्यायालय में वेकेंसी
MPPKVVCL में लाइन अटेंडेंट के लिए 502 पद
बीइएल में कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियर पदों के लिए वेकेंसी
WBSHFWS में सलाहकार के लिए 33 पद
टीएनपीएल में 15 पदों पर वेकेंसी
ओडिशा पुलिस में कांस्टेबल के 521 पद
MNNIT इलाहाबाद में फैकल्टी के 53 पद रिक्त
NEIGRIHMS में रेडियोथेरेपी सहित अन्य पद रिक्त
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में 21 पदों पर वेकेंसी
ए टी एम पोर्ट ब्लेयर में 15 पदों पर वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation