UP Board 12th Chemsitry Question Paper And Answer Key: यूपी बोर्ड ने आज कक्षा 12वीं का रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री) का पेपर आयोजित किया। यह परीक्षा दूसरी शिफ्ट में हुई, जो दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चली। अब जब परीक्षा समाप्त हो चुकी है, तो छात्र जरूर प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी का इंतजार कर रहे होंगे। यह लेख छात्रों की मदद करेगा ताकि वे आज के रसायन विज्ञान परीक्षा का प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी प्राप्त कर सकें।
Also, check: UP Board Class 12th Physics Question Paper And Answer Key 2025
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2025: रसायन विज्ञान प्रश्न पत्र क्यों महत्वपूर्ण है?
यूपी बोर्ड परीक्षा में रसायन विज्ञान एक प्रमुख विषय है, जिसमें अच्छे अंक लाने से आपका कुल प्रतिशत बेहतर हो सकता है।भौतिक विज्ञान प्रश्न पत्र से आपको परीक्षा पैटर्न, महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर लेखन शैली को समझने में मदद मिलती है।
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं रसायन विज्ञान प्रश्न पत्र 2025 PDF
अब जबकि UP Board 12th का रसायन विज्ञान एग्जाम ख़तम हो चूका तो छात्र जान सकते हैं की उनका पेपर केसा गया और उनके कितने अंक मिल सकते हैं| इसके लिए यहाँ दिए गए प्रश् पत्र की पीडीऍफ़ डाउनलोड करें और आंसर की से मैच करके अपने अंक कैलकुलेट करें. UP Board Class 12 रसायन विज्ञान कुएस्शन पेपर की पीडीऍफ़ का लिंक नीचे दिया हुआ है|
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं रसायन विज्ञान प्रश्न पत्र 2025 FREE PDF Download |
यूपी बोर्ड 12वीं रसायन विज्ञान Answer Key 2025
अब जबकि आपके पास प्रश्न पत्र की पीडीऍफ़ तो आप अपने उत्तर जो अपने बोर्ड एग्जाम मई लिखे उन्हें मैच कर सकते हैं| इससे आपको पता चलेगा की आपके कितने अंक बनते हैं| यह दिए गए उत्तर भले हे आपके लिखे उत्तरो से हूबहू मैच न करें पर ये आपको समझना देंगे की क्या सही उत्तर होगा जो आपको अचे अंक दिला सकता है|
1. एक विलयन में विलेय की सान्द्रता 3.5 ppm है । इसे निम्नलिखित में किसके द्वारा व्यक्त कर सकते हैं ?
(A) 3.5 ग्राम/लीटर
(B) 3.5 मोल/लीटर
(C) 3.5 मि.ग्रा./लीटर
(D) 3.5 मोल%
2. Mn की अति सामान्य ऑक्सीकरण अवस्थाएँ हैं:
(A) +2, +4
(B) +2, +5
(C) +2, +6
(D) +2, +7
3. [Cu(CN)4]3− आयन में Cu की उपसहसंयोजन संख्या है:
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) इनमें से कोई नहीं
4. वोल्फ-किशनर अपचन द्वारा प्राप्त होता है-
(A) > CH₂ समूह
(B) -NO₂ समूह
(C) -OH समूह
(D) > C=O समूह
5. निम्नलिखित में से कौन सी एमीन कार्बिल एमीन अभिक्रिया नहीं देती है ?
(A) CH₃ - CH₂ - CH₂
(B) CH₃ - NH₂
(C) CH₃ - NH - CH₃
(D) C6H5NH2
6. ग्लूकोस में उपस्थित एल्डिहाइडिक समूह निम्नलिखित में कौन सा परीक्षण नहीं देता है ?
(A) टॉलेंस परीक्षण
(B) बियर्स परीक्षण
(C) फेहलिंग परीक्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
यूपी बोर्ड 12th रसायन विज्ञान Answer Key 2025 FREE PDF Download |
अद्धिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक्स को चेक करें|
यह भी देखें|
Comments
All Comments (0)
Join the conversation