यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा विज्ञान प्रश्नपत्र 2016 सेट – 1

Oct 21, 2016, 12:35 IST

UP Board हाईस्कूल विज्ञान परीक्षा का प्रश्न पत्र (सेट – 1) यहाँ हम छात्रों को उपलब्ध करा रहे हैं | इस प्रश्न पत्र के माध्यम से छात्र यूपी बोर्ड हाईस्कूल विज्ञान परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्तर के बारे मे जान सकते हैं |

हाईस्कूल परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र (previous year question paper) छात्रों के लिए काफी सहायक होते है | प्रश्न पत्रों की मदद से छात्र यूपी बोर्ड हाईस्कूल विज्ञान में पूछें जाने वाले प्रश्नों के स्तर के बारे में जानने के साथ साथ उन प्रश्नों का प्रयास भी कर सकते है | अगर छात्र पुराने प्रश्न पत्र का अभ्यास करेंगे तो आने वाले हाईस्कूल के परीक्षा में बेहतर से बेहतर अंक प्राप्त कर सकेंगे | इस प्रश्न पत्र को उपलब्ध कराने का उद्देश्य छात्रों को UP Board हाईस्कूल विज्ञान परीक्षा के प्रश्नों के स्तर से परिचित करना है क्युकि छात्रों को परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों को देखकर जो सवाल होते हैं, वह परीक्षा से पहले समझ आना ज़रूरी है | इसी उद्देश्य के साथ हम विज्ञान परीक्षा का प्रश्न पत्र छात्रों को उपलब्ध करा कर उन्हें परीक्षा के सही पैटर्न से अवगत करा रहे हैं | इन प्रश्न पत्रों की सहायता से छात्रों को सही मार्गदर्शन मिलेगा, और UP Board हाईस्कूल परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं यह भी समझ आ जायेगा|

यूपी बोर्ड क्लास 10th विज्ञान 2016 के प्रश्न पत्र के सभी चैप्टर्स का वेटेज भी यहाँ उपलब्ध है-

S. No.

केटेगरी

टॉपिक के नाम

मार्क्स

1

प्रकाश (Light)

1.   प्रकाश का परावर्तन (Reflection of light)

10

2.   प्रकाश का अपवर्तन(समतलों पर) (Refraction of light on Plane-Surfaces)

3.   प्रकाश का अपवर्तन(गोलीय तलों पर) (Refraction of light on Spherical Surfaces)

4.   मानव नेत्र तथा द्रष्टि दोष (Human Eyes and defects of vision)

5.   सूक्ष्मदर्शी एवं दूरदर्शी (Microscope and Telescope)

यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा विज्ञान प्रश्नपत्र 2011: सेट – 1

2

विधुत तथा विधुत धारा के प्रभाव (The effect of Electricity & Electric Current)

6.   विधुत (Electricity)

15

7.   विघुत धारा का उष्मीय प्रभाव (Heating effects of Electric Current)

8.   विघुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव (Magnetic effects of Electric Current)

9.   विघुत चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction)

3

रासायनिक पदार्थ : प्रकृति एवं व्यवहार (Chemical Nature and Behaviour)

 

 

 

 

10.  अम्ल, क्षार व लवण (Acid, Alkali and Salt) 

10

11.  कुछ लवणों के निर्माण की विधि, गुणधर्म एवं उपयोग (Method of Preparation, Properties and uses of Salts)

12.  धातु एवं अधातु (Metals & Non-metals)

13.  सल्फर डाइऑक्साइड तथा अमोनिया गैस (Sulphur dioxide and ammonia gas)

14.  तत्वों का वर्गीकरण (Classification of the Elements)

4

कार्बनिक रसायन (Organic Chemistry)

15.  कार्बन की संयोजकता (Valency of Carbon)

10

16.  कार्बनिक यौगिक (Organic Compounds)

5

जैव – जगत (Bio – Industry)

 

 

 

 

 

 

 

 

17.  मानव शरीर की संरचना (The structure of the Human body)

15

18.  जीवन की प्रक्रियाएं (Life Processes)

19.  पौधों और जंतुओं में नियन्त्रण और समन्वयन (Control and Coordination in Plants and Animals)

20.  जंतुओं में तंत्रिका समन्वयन (Neural Synchronization in Animals)

21.  जनन (Reproduction)

22.  तम्बाकू, एल्कोहोल तथा नशीली दवाएं (Tobacco, Alcohol and Narcotic Drugs)

6

आनुवंशिकी एवं जैव विकास

(Genetics and Biological Evolution)

 

 

 

23.  आनुवंशिकता के शिद्धान्त (Principle of Heredity)

10

24.  मानव आनुवंशिकी (Human Genetics)

25.  जैव प्रौधोगिकी (Biotechnology)

26.  जीवन की उत्पत्ति (Origin of Life)

27.  जैव विकास (Organic Evolution)

 

Total

70

Jagran Josh
Jagran Josh

Education Desk

    Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

    ... Read More

    आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

    Trending

    Latest Education News