UP PGT Exam 2025 Postponed: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा परीक्षा चयन बोर्ड (UPSESSB) प्रयागराज ने यूपी पीजीटी 2025 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, 18 और 19 जून की परीक्षा स्थगित कर दी गई है, अब इस परीक्षा का आयोजन अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा।
वहीं, इससे पहले उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती परीक्षा यूपी पीजीटी एडमिट कार्ड 2025 का भी इंतजार है। अब टीजीटी परीक्षा का आयोजन 21 और 22 जुलाई 2025 को किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड 12 जुलाई 2025 को ऑफिशियल वेबसाइट upessc.up.gov.in पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
UP PGT Admit Card 2025: हाइलाइट्स
यूपी पीजीटी परीक्षा का आयोजन 18, 19 जून 2025 को किया जाना था। लेकिन, अब यह परीक्षा स्थगित कर दी गई है। उम्मीदवार परीक्षा से जुड़े हाइलाइट नीचे टेबल के माध्यम से देख सकते हैं:
परीक्षा | विवरण |
परीक्षा का नाम | यूपी पीजीटी |
संचालन निकाय | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा परीक्षा चयन बोर्ड (UPSESSB) |
रिक्त पदों की संख्या | 624 |
यूपी पीजीटी एडमिट कार्ड 2025 | जल्द |
यूपी पीजीटी परीक्षा तिथि 2025 | अगस्त माह के अंतिम सप्ताह |
ऑफिशियल वेबसाइट | upessc.up.gov.in |
UP TGT Admit Card 2025: यूपी टीजीटी एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
जो उम्मीदवार टीजीटी भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें 12 जुलाई 2025 को परीक्षा में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है। एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट upessc.up.gov.in से डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1 उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upessc.up.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2 होम पेज पर, UP TGT Admit Card 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 लॉगिन के लिए जरूरी विवरणों को दर्ज करें सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4 अब आपको यूपी पीजीटी एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5 डाउनलोड करें और परीक्षा केंद्र पर प्रिंट आउट ले जाना ना भूलें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation