डाक विभाग, उत्तर प्रदेश में 5314 ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए 29 नवंबर तक ही होंगे आवेदन

Nov 28, 2017, 08:46 IST

उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त 5314 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 29 नवंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते.

Gramin Dak Sevak Post
Gramin Dak Sevak Post

उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवक के रिक्त 5314 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 29 नवंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते.

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 30 अक्टूबर 2017

आवेदन की अंतिम तिथि: 29 नवंबर 2017

रिक्ति विवरण:

पदों की कुल संख्या: 5314

पद का नाम: ग्रामीण डाक सेवक

प्रभाग का नाम:

1. आगरा: 100 पद

2. अलीगढ़: 232 पद

3. बुलंदशहर: 92 पद

4. एटा: 132 पद

5. इटावा: 165 पद

6. झांसी: 248 पद

7. मैनपुरी: 137 पद

8. मथुरा: 100 पद  

9. आरएमएस एक्स डीएन झांसी (झांसी): 14 पद

10. इलाहाबाद: 154 पद

11. मिर्जापुर: 83 पद

12. प्रतापगढ़: 122 पद

13. सुल्तानपुर: 150 पद

14. बरेली: 57 पद

15. बिजनौर: 46 पद

16. बदाऊं: 126 पद

17. हरदोई: 80 पद

18. खेरी: 177 पद

19. मेरठ: 48 पद

20. मोरादाबाद: 12 9 पद

21. मुजफ्फरनगर: 107 पद

22. सहारनपुर: 67 पद

23. शाहजहांपुर: 79 पद

24. आजमगढ़: 181 पद

25. बहराइच: 121 पद

26. बस्ती: 175 पद

27. देवरिया: 49 पद

28. गोंडा: 75 पद

29. गोरखपुर: 128 पद

30. आरएमएस जी डी गोरखपुर: 14 पद

31. बाराबंकी: 118 पद

32. फैजाबाद: 178 पद

33. लखनऊ: 18 पद

34. रायबरेली: 163 पद

35. सीतापुर: 209 पद

36. बांदा: 284 पद

37. फतेहगढ़: 82 पद

38. फतेहपुर: 49 पद

39. कानपुर शहर: 55 पद

40. कानपुर मुफसिल : 231 पद

41. आरएमएस केपी डीएन: 02 पद

42. गाजियाबाद: 65 पद

43. बलिया: 96 पद

44. गाज़ीपुर: 108 पद

45. जौनपुर: 109 पद

46. ​​वाराणसी पूर्व: 98 पद

47. वाराणसी पश्चिम: 61 पद

इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.

आयु सीमा: 30 अक्टूबर 2017 को उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए,

सरकारी नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

पात्रता मानदंड:

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को संबंधित राज्य सरकार / केन्द्रीय सरकार द्वारा अनुमोदित राज्य बोर्डों से मैट्रिक पास होना चाहिए साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा. मैट्रिक में प्राप्त अंकों के आधार पर ही चयन को आधार बनाया जायेगा. इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.

आवेदन शुल्क: ओसी / ओबीसी उम्मीदवारों को 100 / - रुपये का भुगतान करना होगा, जिसे वे संबंधित डाकघर में जमा करा सकते हैं.  सभी महिला, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और पीएच उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं.

आवेदन कैसे करें: इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार वेबसाइट https://indiapost.gov.in

या http://appost.in/gdsonline के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 29 नवंबर 2017 तक कर सकते हैं. इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.

विस्तृत अधिसूचना

...लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स

Rojgar Samachar eBook

टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो

Manish Kumar
Manish Kumar

Assistant Content Manager

A Journalist and content professional with 13+ years of experience in Education and Career Development domain in digital and print media. He has previously worked with All India Radio (External Service Division), State Times and Newstrackindia.com. A Science Graduate (Hons in Physics) with PGJMC in Journalism and Mass Communication. At Jagranjosh, he used to create content related to Education and Career sections including Notifications/News/Current Affairs etc. He can be reached at manish.kumarcnt@jagrannewmedia.com.

.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News