संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2017 के बारे में सरकारी अधिसूचना जारी करने वाला है. यूपीएससी यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2017 का आयोजन करने के लिए व्यवस्था कर रहा है. स्रोतों से प्राप्त अद्यतन सूचना के अनुसार उक्त परीक्षा 18 जून 2017 (अनंतिम) को आयोजित की जाएगी.
हर साल यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और अन्य सेवाओं के तहत उम्मीदवारों को भर्ती करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा का संचालन करने हेतु सरकारी अधिसूचना जारी करता है. सिविल सेवा परीक्षा दो चरणों (अर्थात प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा) में आयोजित की जाती है.
सूत्रों के मुताबिक, यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2017 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 22 फरवरी 2017 को जारी की जायेगी और जिन उम्मीदवारों के पास सम्बन्धित विषय में स्नातक की डिग्री (यूपीएससी मानदंडों के अनुसार) है, upsc.gov.in में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे. यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2017 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि - 17 मार्च 2017 (अनंतिम) है.
यह सुनहरा अवसर वर्ष में एक बार मिलता है और इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होने के लिए दिन -रात कड़ी मेहनत करते हैं. अब आपके पास अपने आप को साबित करने के लिए एक और मौका है. यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2017 में सफलता पाने के इच्छुक उम्मीदवार अभी से तैयारी शुरू कर दें और उक्त अवसर का लाभ उठायें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation