UPSEE स्पाट राउंड की काउंसलिंग से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी के बाद ही करें रजिस्ट्रेशन

Oct 9, 2018, 12:04 IST

इस लेख में विद्यार्थी UPSEE द्वारा स्पाट राउंड की काउंसलिंग से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानेंगे. इसमें भाग लेने के लिए विद्यार्थी 1 अगस्त से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

UPSEE Spot Round Counselling 2018
UPSEE Spot Round Counselling 2018

उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) की काउंसलिंग प्रक्रिया 25 जून से 23 जुलाई तक कंडक्ट हुई थी. इस प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और सीट allotment जैसे तीन चरण थे. UPSEE काउंसलिंग 2018 में विद्यार्थी निजी और शासकीय संस्थानों में अपने द्वारा UPSEE की परीक्षा में हासिल की गयी रैंक के आधार पर दाखिला ले सकते थे. UPSEE काउंसलिंग 2018 में किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में सीट मिलने के बाद विद्यार्थियों को 20 जुलाई से 25 जुलाई तक allotted कॉलेज में रिपोर्ट करके अपना दाखिला पक्का करना था. शासकीय संस्थानों में विद्यार्थियों के पास ब्रांच परिवर्तन का भी विकल्प था. इस पूरी प्रक्रिया के बाद शासकीय संस्थानों में खली सीटों के लिए डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय स्पाट राउंड काउंसलिंग कंडक्ट करेगा. सभी शासकीय संस्थानों द्वारा खली पड़ी हुई सीटों की जानकारी विश्वविद्यालय को देने के बाद स्पाट राउंड काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को 1 अगस्त से 3 अगस्त तक UPSEE की आधिकारिक वेबसाइट अर्थात् upsee.nic.in. पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा.

इस काउंसलिंग प्रक्रिया में केवल ऐसे विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा,

  • जिन्हें किसी कारणवश UPSEE की काउंसलिंग में सीट नहीं मिली हो
  • जिन्होंने UPSEE की परीक्षा में अच्छी रैंक तो हासिल की हो, किन्तु काउंसलिंग में भाग नहीं लिया हो
  • जिन्होंने UPSEE की काउंसलिंग में सीट मिलने के बाद भी किसी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया हो

विद्यार्थी डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा UPSEE की स्पाट राउंड काउंसलिंग प्रक्रिया से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी नीचे देख सकते हैं.

UPSEE Spot Round Counselling 2018

जानिये क्यों लेनी चाहिए JEE और NEET की तैयारी के लिए आपको भी ऑनलाइन क्लासेज?

UPSEE Spot Round Counselling 2018

इंजीनियरिंग या मेडिकल: एक छात्र के लिए बेहतर करियर विकल्प क्या है?

Also Read

Best Engineering Colleges in India

Best Engineering Colleges in Chandigarh

Best Engineering Colleges in Jalandhar

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News