UPSSSC VDO Result 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्राम विकास अधिकारी के 360 पदों पर , ग्राम पंचायत अधिकारी के 1526 पदों पर , और समाज कल्याण पर्वेक्षक के 64 पदों के लिए हुई 2018 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार परिणाम की पीडीएफ यूपीएसएसएससी की वेबसाइट upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही आयोग ने सभी श्रेणियों के लिए कट ऑफ भी जारी की है. उम्मीदवार इस पेज पर नीचे दिए गए लिंक से रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के लिए लगभग 14 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
जारी नोटिस के अनुसार, "आयोग के विज्ञापन संख्या-02-परीक्षा/2018, सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (स0क०) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 के अंतर्गत निदेशक, पंचायतीराज, उत्तर प्रदेश के नियंत्रणाधीन ग्राम पंचायत अधिकारी के रिक्त कुल 1527 पदों, निदेशक, समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश लखनऊ के नियंत्रणाधीन ग्राम विकास अधिकारी (स0क०) के रिक्त कुल 362 पदों व समाज कल्याण पर्यवेक्षक के रिक्त कुल 64 पदों पर लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन हेतु भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
सूच्य है कि उक्त पदों के सापेक्ष पदवार, श्रेणीवार व अभ्यर्थियों द्वारा दी गयी वरीयता के आधार पर ग्राम पंचायत अधिकारी के रिक्त कुल 1527 पदों के सापेक्ष 1526 अभ्यर्थियों, ग्राम विकास अधिकारी (स0क०) के रिक्त कुल 362 पदों के सापेक्ष 360 अभ्यर्थियों व समाज कल्याण पर्यवेक्षक के रिक्त कुल 64 पदों के सापेक्ष 64 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम एवं तत्सम्बन्धी कट-ऑफ अंक को मा० आयोग द्वारा दिनांक 12.09.2024 को अनुमोदित किया गया है।"
UPSSSC VDO Result 2024 पीडीएफ लिंक
UPSSSC VDO Cut Off 2024
उल्लेखनीय है कि, आयोग ने 2018 में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और पर्यवेक्षक पदों समेत कुल 1953 पदों के लिए आवेदन आंमत्रित किये थे जिसके लिए परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2018 में किया गया था और इसका अगस्त 2019 जारी हुआ था. लेकिन परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही इसमें धांधली की कई शिकायतें आई थीं। राज्य सरकार ने मार्च 2020 में पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी. एसआईटी द्वारा धांधली की पुष्टि किए जाने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया था। जून 2023 में यह परीक्षा फिर से हुई थी।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation