पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत् वितरण कंपनी लिमिटेड (डब्ल्यूबीएसईडीसीएल) ने ऑफिस एग्जीक्यूटिव के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 16 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 16 मई 2017.
पदों का विवरण :
•ऑफिस एग्जीक्यूटिव – 247 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक उत्तीर्ण (बीसीए) [या तो स्नातक में 50% अंकों या हायर सेकेंडरी में 50% अंकों के साथ]
या
स्टेटिस्टिक्स या कंप्यूटर साइंस में ऑनर्स के साथ साइंस में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण [या तो स्नातक में 50% अंकों या हायर सेकेंडरी में 50% अंकों के साथ]
या
स्नातक स्तर पर कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन / इन्फॉर्मेशनटेक्नोलॉजी पर न्यूनतम एक पूर्ण प्रश्नपत्र के साथ किसी भी अनुशासन में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण [या तो स्नातक में 50% अंकों या हायरसेकेंडरी में 50% अंकों के साथ]
या
एमसीए के साथ किसी भी अनुशासन में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण [या तो स्नातक में 50% अंकों या हायरसेकेंडरी में 50% अंकों के साथ].
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर दक्षता परीक्षा (सीपीटी) और साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मई 2017 है.
तेलंगाना पीएससी में स्टाफ नर्स के 533 पदों के लिये निकली वेकेंसी, अंतिम तिथि 6 मई
उच्च न्यायालय, उत्तराखंड में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
*
Comments
All Comments (0)
Join the conversation