असंम राइफल्स ने विभिन्न पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है.
1. नर्सिंग सहायक
2. ORA
3. हवलदार/ फार्मासिस्ट
4. RT JCO
5. B & R JCO
6. इलेक्ट्रीशियन
7. प्लम्बर
8. ब्लैकस्मिथ
9. Draftman
10. EFS
11. ORL, , Lmn Fd, Armr, RM, Elect (MV)
12. मेट्ल्स्मिथ
13. Uphostler
योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए दिए गए प्रारूप के अनुसार 14 मई 2013 तक आवेदन कर सकते हैं.
मुख्य तिथियाँ :
1. आवेदन/पंजीकरण की अंतिम तिथि : 14 मई 2013
भर्ती की प्रक्रिया
भर्ती के लिए असंम राइफल्स 24 जून 2013 से कोहिमा (नागालैंड) तथा शिलोंग (मेघालया) में रैलियां आयोजित करेगा, जिनका विवरण इस प्रकार है:
1. भर्ती रेली, कोहिमा (नागालैंड) -232 पद
2. भर्ती रेली, शिलोंग (मेघालया) - 199 पद
आयु सीमा:
18 से 23 वर्ष की उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आयु में OBC वर्ग के लिए 3 वर्ष तथा अजा/जजा के लिए 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है.
शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते.
अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें:
असम राइफल्स में 431 तकनीकी ट्रेड्स के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना-2013 जारी
असंम राइफल्स ने विभिन्न पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन 14 मई 2013 तक भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation