संघ लोक सेवा आयोग आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा 24 अगस्त 2014 को आयोजित करने जा रही है. परीक्षा संबंधि अधिसूचना 17 मई 2014 को जारी की जाएगी. इस परीक्षा में दो पेपर होंगेः सामान्य अध्ययन पेपर I और सामान्य अध्ययन पेपर II. इस परीक्षा के सिलेबस में कला और संस्कृति विषय भारतीय इतिहास के तहत शामिल किया गया है.
कला और संस्कृति खंड प्रारंभिक परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हर वर्ष इस खंड से करीब 4– 5 प्रश्न पूछे जाते हैं. इस खंड से पूछे जाने वाले सवाल निम्नलिखित से संबंधित हो सकते हैः
• भारतीय चित्रकला शैलियां जैसे मधुबनि, राजपूत आदि.
• रॉक कट वास्तुकला जिसमें अजंता, एलोरा, बादामी गुफाएं और मंदिर की वास्तुकला शामिल हैं.
• भारत की विभिन्न नृत्य शैलियाः लोक के साथ– साथ कुचीपुड़ी, भरतनाट्यम, कथक आदि जैसे शास्त्रीय शैलियां भी.
• भारत के संगीत घराने.
• बौद्ध, जैन धर्म जैसे भारतीय धर्म और उनके महत्वपूर्ण दर्शन और गुण.
• भारतीय रंगमंच के रूप.
इस खंड के सवालों को हल करने के लिए आपको एनसीईआरटी की सातवीं से दसवीं तक के इतिहास की किताबों को पढ़ना होगा. इसके बाद, ग्यारहवीं और बारहवीं के फाइन आर्ट्स की किताबों को पढ़ना चाहिए. यह सुनिश्चित करने केलिए कि कोई महत्वपूर्ण विषय छूट न गया हो, उम्मीदवारों को स्पेक्ट्रम का कला और संस्कृति के किताबों को पढ़ लेना चाहिए.
इस खंड से जुड़ी जानकारियां जो कि अलग–अलग पाठ्य सामग्रियों में होती है संभवतः बिखरी हुई हों. इसलिए इस खंड की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका है कि आप एनसीईआरटी की किताबों, इंटरनेट और दूसरे मानक किताबों से खुद नोट्स बनाएं. इस खंड के कठिन विवरणों और टर्म्स को याद करने का सबसे अच्छा तरीका उन्हें बार– बार दुहराना है. अगर आप एक ही विषय को बार– बार पढ़ेंगें तो उसपर आपकी पकड़ बनती चली जाएगी औऱ आप इस खंड से परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी सवालों को आप हल कर पाएंगें.
उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी संबंधी अपने सवालों का जवाब माईजोश के आईएएस/ पीसीएस समूह से भी मांग सकते हैं.
पिछले कुछ वर्षों के सवाल नीचे दिए गए हैं.
प्र. निम्नलिखित ऐतिहासिक स्थलों पर विचार करें.
1. अजंता की गुफाएं
2. लीपाक्षा मंदिर
3. सांची का स्तूप
प्र. इनमें से किसे भित्तिचित्र के लिए जाना जाता है?
क) सिर्फ 1
ख) 1 और 2
ग) 1, 2 और 3
घ) कोई नहीं
उ. ख.
प्र. भारत की सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में नृत्य एवं नाटक की एक मुद्रा, ' त्रिभंग' प्राचीन समय से लेकर अब तर भारतीय कलाकारों की पसंद बनी हुई है. नीचे दिया गया कौन सा कथन इस मुद्रा का वर्णन करता है?
क. एक पैर मुड़ा हुआ और शरीर थोड़ा सा मुड़ा हुआ लेकिन कमर और गर्दन विपरीत दिशा में मुड़े हुए होते हैं.
ख. चेहरे के भाव, हाथों की मुद्राएं और मेकअप कुछ महाकाव्यों या ऐतिहासिक चरित्रों का प्रतीक होते हैं.
ग. शरीर, चेहरे और हाथों की मुद्राएं खुद को या किसी कहानी को बयां करती हैं.
घ. एक छोटी सी मुस्कान, हल्की मुड़ी हुई कमर और हाथों के कुछ इशारे प्यार या कामुकता की भावनाओं को वयक्त करने पर जोर देते हैं.
उ. क.
प्र. भारत की प्रमुख परंपराओं में से एक – ध्रुपद के संदर्भ में, इनमें से कौन सा कथन सही है?
क. ध्रुपद का प्रारंभ और विकास मुगल काल में राजपूत घरानों में हुआ है.
ख. मुख्य रूप से ध्रुपद भक्ति और आध्यत्मिक संगीत है.
ग. ध्रुपद के आलापों में मंत्रों के संस्कृत के अक्षरों इस्तेमाल हुए हैं.
नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनें.
क) सिर्फ 1 और 2
ख) सिर्फ 2 और 3
ग) 1, 2, 3
घ) इनमें से कोई भी सही नहीं है.
उ. ख
प्र. कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम नृत्य के बीच अंतर कैसे पहचानेंगे?
क) कुचुपड़ी नृत्य में नर्तक/नर्तकी कभी– कभी संवाद बोलते हैं जबकि भरतनाट्यम में नहीं.
ख) पीतल की थाली के किनारों पर पैर रखकर नृत्य करना भरतनाट्यम का हिस्सा है जबकि कुचुपुड़ी में इस तरह नहीं किया जाता.
इनमें से कौन सा कथन सही है?
क. सिर्फ 1
ख. सिर्फ 2
ग. 1 और 2 दोनों
घ. न तो 1 और न ही 2
उ. क.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation