इंडियन मेडिसिन फार्मास्युटिकल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईएमपीसीएल) ने योग्य उम्मीदवारों से जनरल मैनेजर और मैनेजर (एचआर एण्ड एडमिन) के 02 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में विज्ञापन प्रकाशित होने के एक माह के अन्दर (04 मई 2016) आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
विज्ञापन सं. - 01/एडमिन/2015-16
महत्वपूर्ण तिथि
विज्ञापन की तिथि - 04 अप्रैल 2016
आवेदन की अंतिम तिथि - विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 01 माह के अन्दर
रिक्तियों का विवरण
जनरल मैनेजर - 01 पद
मैनेजर (एचआर एण्ड एडमिन) - 01 पद
जनरल मैनेजर 2016 के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवार कम से कम बी.फार्मा होना चाहिए तथा 25 वर्ष का अनुभव होना चाहिए या एम.फार्मा होना चाहिए तथा 20 वर्ष का अनुभव होना चाहिए जिसमें से 5 वर्ष विभाग के प्रमुख के रूप में उत्पादन प्रबंधन में/शाॅप फ्लोर के लिए होने चाहिए. बिज़निस मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर उपाधि या डिप्लोमा वांछनीय है. उम्मीदवार अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
मैनेजर (एचआर एण्ड एडमिन) 2016 के लिए शैक्षणिक योग्यता
एमबीए (एचआर)/पीजी डिप्लोमा इन पर्सनल मैनेजमेंट/एचआरएम
मैनेजर (एचआर एण्ड एडमिन) 2016 के लिए अनुभव
सीनियर लेवल में एडमिन/एचआरडी के क्षेत्र में 7 वर्ष का अनुभव
जनरल मैनेजर पद 2016 के लिए अधिकतम आयु
सामान्य - 50 वर्ष
मैनेजर (एचआर एण्ड एडमिन) पद 2016 के लिए अधिकतम आयु
सामान्य - 40 वर्ष
ओबीसी/ एससी/एसटी/ पीएच/ आंतरिक उम्मीदवार - शासकीय नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन कैसे करें
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों की प्रतिलिपि के साथ निर्धारित प्रारूप में विज्ञापन प्रकाशित होने के 01 माह के अन्दर इस पते पर आवेदन भेज सकते हैं - असिस्टेंट मैनेजर (एडमिन.), इंडियन मैडिसिन फार्मास्युटिकल काॅर्पोरेशन लि., मोहन, जिला अल्मोड़ा (वाया रामनगर), उत्तराखण्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation