यह माइक्रोसॉफ्ट का पहला डिजिटल म्यूजिक प्लेयर है, जिसके बारे में यह धारणा है कि उसे एपल के आईपोड की अपार सफलता के मद्देनजर विकसित किया गया। जून ब्रांड का अर्थ सिर्फ हार्डवेयर (पोर्टेबल डिजिटल म्यूजिक प्लेयर) से ही नहीं है, बल्कि इसमें उसके संचालन में प्रयुक्त सॉफ्टवेयर और म्यूजिक स्टोर भी शामिल है। जून सॉफ्टवेयर में निहित जून मार्केट प्लेस संगीत, वीडियो और पोडकास्ट सामग्री का ऑनलाइन भंडार है, जहां से यह सामग्री डाउनलोड की जा सकती है। माइक्रोसॉफ्ट ने जून डिजिटल म्यूजिक प्लेयर का विकास तोशिबा के सहयोग से किया है, जो तीन अलग-अलग स्वरूपों में उपलब्ध हैं। इसमें संगीत, वीडियो, पोडकास्ट, चित्र और एफएम रेडियो का आनंद लिया जा सकता है। इसके अंतर्गत वायरलेस तकनीक के माध्यम से जून का उपयोग करने वाले उपभोक्ता अन्य उपभोक्ताओं या विंडोज कम्प्यूटरों के साथ सामग्री का आदान-प्रदान कर सकते हैं। जून का 30 गीगाबाइट हार्ड डिस्क से युक्त पहला मॉडल 14 नवंबर, 2006 को अमेरिका में जारी किया गया था, जिसे जून 30 नाम दिया गया। दो अक्टूबर, 2007 को दूसरी पीढी के जून चार जीबी, आठ जीबी और 80 जीबी जारी किए गए। इनमें से पहले दो मॉडल लैश मेमोरी पर आधारित थे, जबकि तीसरे में हार्ड डिस्क का प्रयोग किया गया था। यह गैजेट 16 जीबी (लैश आधारित) और 120 जीबी (हार्ड डिस्क आधारित) मॉडलों में भी उपलब्ध है।
बालेन्दु दाधीच
Comments
All Comments (0)
Join the conversation