यहां पर आईबीपीएस द्वारा आयोजित पीओ लिखित परीक्षा 2012 का सामान्य सचेतता प्रश्नपत्र दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन 17 जून 2012 को किया गया था. आगामी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इसकी सहायता से अपनी तैयारी को पूर्णता प्रदान कर सकते हैं.
Q-1 बैंक में जमा उस धनराशी को _________ कहते हैं, जिसे पूर्व निर्धारित निश्चित समयावधि तक आहरित नहीं किया जा सकता है.
(1) सावधि जमा
(2) चेकिंग खाता
(3) बचत बैंक जमा
(4) नो फ्रिल खाता
(5) चालू खाता
Q-2 विश्वव्यापी वित्तीय मैसेजिंग नेटवर्क, जो बैंकों व वित्तीय संस्थाओं के बीच संदेशों का आदान प्रदान करता है, _________ कहलाता है.
(1) CHAPS
(2) SWIFT
(3) NEFT
(4) SFMS
(5) CHIPS
Q-3 भारत के योजना आयोग के साथ निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने रु० 500 करोड़ की आधारभूत निधि स्थापित करने का निर्णय लिया है ताकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आदिवासियों को जीवन यापन के उचित साधन उपलब्ध कराए जा सकें?
(1) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(2) गृह मंत्रालय
(3) जनजातीय कार्य मंत्रालय
(4) कार्पोरेट कार्य मंत्रालय
(5) वित्त मंत्रालय
आईबीपीएस-पीओ लिखित परीक्षा 17 जून 2012: सामान्य सचेतता प्रश्नपत्र
Comments
All Comments (0)
Join the conversation