रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने रेलवे भर्ती बोर्ड के नॉन पोपुलर टेक्निकल केटेगरी (आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा) 2016 की नई तिथि घोषित किया है. उक्त परीक्षा जो पहले 26 अप्रैल से आरंभ होने वाली थी, अब यह 02 मई 2016 और 03 मई 2016 को आयोजित की जाएगी.
उल्लेखनीय है की आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2016 को पेपर लीक की आशंका होने के कारन रद्द कर दिया गया था, हालाँकि बोर्ड कोई पर्चा लीक की किसी घटना से इनकार करते हुए सिर्फ इतना कहा था की कुछ अपरिहार्य कारणों से यह परीक्षा रद्द कर किया गया है.
अब प्रशासनिक कारणों से यह परीक्षा कुल आठ केन्द्रों पर पुनः आयोजित की जाएगी जिसमे शामिल है- इलाहाबाद, पुणे, दिल्ली और पश्चिम बंगाल (कुछ केन्द्र). इसके अलावा यह परीक्षा अन्य केंद्रों पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी.
18252 पदों की भर्ती के लिए आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2016 उपर्युक्त स्थानों में विभिन्न केन्द्रों 02 मई 2016 और 03 मई 2016 को आयोजित किया जाना तय हुआ है और उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित हो परीक्षा में शामिल हो सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation