इंडियन आर्मी ने पर्मनेंट कमीशन 27 यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम (जुलाई 2018) कोर्स हेतु प्री-फाइनल ईयर (।।। ईयर) इंजीनियरिंग स्टूडेंट के 30 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के द्वारा आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो कि 08 सितम्बर 2016 को शाम 5.00 बजे को या उसके पहले पहुंचे.
महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि - 09 अगस्त 2016 को प्रातः 10.00 बजे से
ऑनलाइन आवेदन की समापन तिथि - 08 सितम्बर 2016 को शाम 5.00 बजे तक
रिक्तियों का विवरण
पद/पाठ्यक्रम का नाम -
•पर्मनेंट कमीशन 27 यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम (जुलाई 2018) कोर्स - 30 पद (विभिन्न विषय) हेतु प्री-फाइनल ईयर (।।। ईयर) इंजीनियरिंग स्टूडेंट के लिए.
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक योग्यता - इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के प्री-फाइनल ईयर (शैक्षणिक सत्र 2016-17) को कर रहा हो.
आवश्यक अनुभव - प्रासंगिक पद (यदि कोई हो) के लिए संबंधित क्षेत्र में उपयुक्त अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा -
सामान्य - जैसा कि 01 जुलाई 2018 को 18 से 24 वर्ष के बीच हो.
ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी - मानदंड अनुसार
चयन प्रक्रिया -
सूचीबद्ध उम्मीदवारों का चयन मनोवैज्ञानिक योग्यता तथा इसके पश्चात आयेग द्वारा आयोजित एक गुप्र टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर होगा.
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो कि 08 सितम्बर 2016 को शाम 5.00 बजे को या उसके पहले पहुंचे. इसके साथ ही आवंटित चयन केंद्रो पर एसएसबी साक्षात्कार के समय पूर्ण भरे हुए आवेदन की एक प्रति अन्य समस्त आवश्य दस्तावेजों के साथ लाएं.
विस्तृत विज्ञापन के लिए यहाँ क्लिक करें.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
विशिष्ट अध्ययन सामग्री के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें.
ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी परीक्षा देकर अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation