इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. अप्रैल 2012 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. थुम्मालपल्ली में राज्य के पहले यूरेनियम खनन और प्रसंस्करण संयंत्र में उत्पादन 20 अप्रैल 2012 से शुरू हो गया. थुम्मालपल्ली किस राज्य में स्थित है? इस संयंत्र की प्रतिदिन 3000 टन यूरेनियम खनन और प्रसंस्करण क्षमता है. यह खान विश्व की सबसे बड़ी खानों में से एक मानी जाती है.
a. केरल
b. आन्ध्रप्रदेश
c. तमिलनाडु
d. कर्नाटक
Answer: (b) आन्ध्रप्रदेश
2. प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 7वें प्रशासनिक सेवा दिवस पर वर्ष 2010-11 के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान किया. इस पुरस्कार के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
a. प्रत्येक श्रेणी में पुरस्कार स्वरूप पदक, प्रशस्तिपत्र और एक लाख रुपए की नकद राशि दी जाती है.
b. व्यक्तिगत श्रेणी के लिए जिस प्रयास को मान्यता दी गई है, वह है-लीबिया में गृह युद्ध के दौरान भारतीय नागरिकों को वहां से निकालने के लिए की गई नि:स्वार्थ सेवा.
c. समूह श्रेणी में पुरस्कार (1) त्रिपुरा में ग्राम स्वास्थ्य और पौष्टिकता दिवस के बीच सम्पूर्ण सामंजस्य के लिए और (2) जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनावों के संचालन के लिए दिया गया.
d. संगठन श्रेणी में गुजरात में वैज्ञानिक जलाशय प्रबंधन में भागीदारी को पुरस्कार प्रदान किया गया.
Answer: (a) प्रत्येक श्रेणी में पुरस्कार स्वरूप पदक, प्रशस्तिपत्र और एक लाख रुपए की नकद राशि दी जाती है.
3. लगातार सात बार (वर्ष 1977 से 2004 तक) विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए कांग्रेस नेता एवं पूर्वमंत्री नलिनीकांत मोहंती का भुवनेश्वर में 20 अप्रैल 2012 को निधन हो गया. नलिनीकांत मोहंती किस विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे.
a. राजगिरी
b. राजनगर
c. भुवनेश्वर
d. कालाहांडी
Answer: (b) राजनगर
4. वर्ष 2011 के डॉ. रामविलास शर्मा आलोचना सम्मान के लिए किसका चयन किया गया? इनके चयन की जानकारी केदार शोध पीठ न्यास के सचिव नरेंद्र पुण्डरीक ने 16 अप्रैल 2012 को दी.
a. डॉ. दुर्गा प्रसाद गुप्त
b. विनोद शाही
c. प्रो. नित्यानंद महापात्र
d. प्रो. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
Answer: (a) डॉ. दुर्गा प्रसाद गुप्त
5. साहित्यकार, स्वतंत्रता सेनानी और ओडिशा के पूर्व मंत्री नित्यानंद महापात्र का आयु संबंधी बीमारियों के कारण 17 अप्रैल 2012 को निधन हो गया. वह निम्नलिखित में से किस विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे?
a. भद्रक
b. राजनगर
c. कालाहांडी
d. भुवनेश्वर
Answer: (a) भद्रक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation