इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. जुलाई 2011 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. केंद्र सरकार ने जुलाई 2011 के अंतिम सप्ताह में किस रसायन को विस्फोटक घोषित किया?
a. सोडियम क्लोराईड
b. फॉस्फोरस नाइट्रेट
c. अमोनियम नाइट्रेट
d. सोडियम नाइट्रेट
Answer: (c) अमोनियम नाइट्रेट
2. केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने दूरदर्शन के महानिदेशक पद पर किसे नियुक्त किया?
a. गिरधारी लाल
b. त्रिपुरारी सरन
c. बेनी प्रसाद
d. रमेश मोहंती
Answer: (b) त्रिपुरारी सरन
3. संस्कृति मंत्रालय के सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल देश में पर्यटकों की पहली पसंद है. दूसरे नंबर पर कौन है?
a. आगरा फोर्ट
b. कुतुब मीनार
c. लोटस टेम्पल
d. लाल किला
Answer: (a) आगरा फोर्ट
4. कर्नाटक के लोकायुक्त नित्ते संतोष हेगड़े ने 27 जुलाई 2011 को राज्य में अवैध खनन मामले की रिपोर्ट पेश की. राज्य के नए लोकायुक्त का नाम क्या है?
a. मनोहर पाटिल
b. शिवराज वीरूपन्ना पाटिल
c. केशव कुमार
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (b) शिवराज वीरूपन्ना पाटिल
5. पश्चिम बंगाल में आइटी समिति का मुख्य संरक्षक किसे बनाया गया?
a. अजीम प्रेमजी
b. सुदर्शन राव
c. एनआर नारायणमूर्ति
d. केएन पई
Answer: (c) एनआर नारायणमूर्ति
Comments
All Comments (0)
Join the conversation