इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में भारतीय अर्थव्यवस्था, राज्यों से संबंधित, राष्ट्रीय समाचार, खेल-कूद, विज्ञान व व्यक्तित्व आदि से संबंधित ऐसे प्रश्न होते हैं, जिनका भारत से संबंध है. इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज में आम आदमी की सामान्य जिज्ञासा से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है. मार्च 2012 के इंडिया करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप भारत में घट रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. यह सिविल सेवा परीक्षा, बैंक पीओ, एसएससी, एनडीए जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. जमीन से जमीन पर मार करने वाले सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का उड़ीसा के चांदीपुर केंद्र से 28 मार्च 2012 को सफल परीक्षण किया गया. ब्रह्मोस का यह कौनसा वां परीक्षण है?
a. 27वां
b. 28वां
c. 29वां
d. 30वां
Answer: (c) 29वां
2. चौथे ब्रिक्स सम्मेलन 2012 का आयोजन 29 मार्च 2012 को कहां किया गया?
a. बीजिंग
b. नई दिल्ली
c. हैदराबाद
d. मास्को
Answer: (b) नई दिल्ली
3. सातवीं अंतरराष्ट्रीय थल और नौसैनिक सुरक्षा प्रणाली प्रदर्शनी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 1 अप्रैल 2012 को संपन्न हो गई. इस प्रदर्शनी का निम्नलिखित में से क्या नाम रखा गया?
a. सुरक्षा एवं संरक्षा-2012
b. डिफेन्स-2012
c. डिफैक्सो-12
d. इनडिफैक्सो-12
Answer: (c). डिफैक्सो-12
4. पेंटालून फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड-2012 निम्नलिखित में से किसे चुना गया? इस प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान 30 मार्च 2012 को की गई.
a. वान्या मिश्रा
b. रोसैल मारिया
c. कनिष्ठा धनकर
d. प्राची मिश्रा
Answer: (a). वान्या मिश्रा
5. कला, साहित्य, संस्कृति, संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजस्थान सरकार की ओर से प्रतिवर्ष दिया जाने वाला राजस्थान रत्न पुरस्कार-2012 के लिए कुल कितने व्यक्तियों का चयन किया गया? इनके चयन की घोषणा राज्य सरकार ने 29 मार्च 2012 को की.
a. 5
b. 6
c. 7
d. 8
Answer: (c) 7
Comments
All Comments (0)
Join the conversation