इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में वित्त और अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित क्विज सम्मिलित किये गये हैं. जुलाई 2011 के इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप आर्थिक जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इकोनॉमी करेंट अफेयर्स के बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ने एवं हल करने से आप बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सफल तैयारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
1. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को जीवन बीमा, पेंशन, स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएं प्रदान करने हेतु केंद्र सरकार ने किस कोष का गठन 28 जुलाई 2011 को किया?
a. राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष
b. केंद्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष
c. व्यापक सामाजिक सुरक्षा कोष
d. कामगार सामाजिक सुरक्षा कोष
Answer: (a) राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष
2. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने 28 जुलाई 2011 को सूचीबद्ध कंपनियों के अधिग्रहण नियम में बदलाव किया. नए अधिग्रहण नियम के अनुसार किसी कंपनी के अधिग्रहण से पहले उसकी _ _ _ प्रतिशत इक्विटी खरीदना अनिवार्य कर दिया.
a. 25
b. 15
c. 20
d. 30
Answer: (a) 25
3. वाणिज्य, उद्योग और टेक्सटाइल मंत्रालय ने कपास और सूती धागा निर्यातकों हेतु डीइपीबी योजना पुनः लागू करने का निर्णय 26 जुलाई 2011 को लिया. डीइपीबी योजना है _ _ _ _ _
a. ड्यूटी एंड एम्प्लाइज पासबुक योजना
b. ड्यूटी एंटाइटलमेंट प्रीमियम योजना
c. ड्यूटी एंटाइटलमेंट पासबुक योजना
d. डिमांड एंड एंटाइटलमेंट पासबुक योजना
Answer: (c) ड्यूटी एंटाइटलमेंट पासबुक योजना
4. भारतीय रिजर्व बैंक ने वार्षिक मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा के तहत 26 जुलाई 2011 को ब्याज दरों में वृद्धि की. रेपो और रिवर्स रेपो दरों में कितने से वृद्धि हुई?
a. एक फीसदी, एक फीसदी
b. आधा फीसदी, एक फीसदी
c. एक फीसदी, आधा फीसदी
d. आधा फीसदी, आधा फीसदी
Answer: (d) आधा फीसदी, आधा फीसदी
5. वस्तु व सेवा कर पर सहमति और उसके क्रियान्वयन के लिए राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति का अध्यक्ष बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को बनाया गया. इससे पूर्व इस पद पर कौन थे?
a. नरेंद्र गुहा
b. असीम दासगुप्ता
c. एनके सिंह
d. अशोक वाघेला
Answer: (b) असीम दासगुप्ता
Comments
All Comments (0)
Join the conversation