यहां पर 16-22 जुलाई 2012 के मध्य इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज दिए गए हें. यह क्विज भारत एवं विश्व के विभिन्न क्षेत्रों की महत्त्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित है. प्रतियोगी छात्र विभिन्न परीक्षाओं के लिए इसे पढ़ें.
1. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने वर्ल्ड इकोनामिक आउटलुक अपडेट रिपोर्ट 16 जुलाई 2012 को जारी की. रिपोर्ट में वर्ष 2012 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर कितना कर दिया गया?
a. 6.5 प्रतिशत
b. 7.1 प्रतिशत
c. 6.1 प्रतिशत
d. 6.3 प्रतिशत
Answer: (c) 6.1 प्रतिशत
2. कारखानों में निर्मित उत्पादों के दाम घटने से जून 2012 में थोक मूल्य पर आधारित मुद्रास्फीति घटकर कितनी हो गई. यह आंकड़े 16 जुलाई 2012 को जारी किए गए.
a. 7.55 प्रतिशत
b. 8 प्रतिशत
c. 8.25 प्रतिशत
d. 7.25 प्रतिशत
Answer: (d) 7.25 प्रतिशत
3. केंद्र सरकार ने फसल वर्ष 2011-12 में देश में खाद्यान्न उत्पादन कितना रहने का अनुमान लगाया?
a. 28.744 करोड़ टन
b. 20.744 करोड़ टन
c. 25.744 करोड़ टन
d. 24.744 करोड़ टन
Answer: (c) 25.744 करोड़ टन
4. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में मत्रिमण्डल की आर्थिक मामलों की समिति ने भारतीय इस्पात प्राधिकरण में अपने कितने प्रतिशत शेयरों की सार्वजनिक बिक्री की अनुमति प्रदान की. यह जानकारी 20 जुलाई 2012 को दी गई.
a. 12.82
b. 10.82
c. 9.9
d. 11.9
Answer: (b) 10.82
5. केंद्रीय मंत्रिमण्डल समिति ने वर्ष 2012-13 के पेराई मौसम में मिलों से गन्ना किसानों को दिए जाने वाले मूल्य में वृद्धि को 20 जुलाई 2012 को मंजूरी प्रदान की. वृद्धि की मंजूरी के साथ ही गन्ने का मूल्य कितना हो गया?
a. 170 रूपए प्रति क्विंटल
b. 160 रूपए प्रति क्विंटल
c. 180 रूपए प्रति क्विंटल
d. 160 रूपए प्रति क्विंटल
Answer: (a) 170 रूपए प्रति क्विंटल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation