इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में वित्त और अर्थव्यवस्था से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित क्विज सम्मिलित किये गये हैं. मार्च 2012 के इकोनॉमी करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप आर्थिक जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इकोनॉमी करेंट अफेयर्स के बहुविकल्पीय प्रश्नों को पढ़ने एवं हल करने से आप बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सफल तैयारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
1. सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड ने सहारा निवेश जीवन बीमा नामक योजना 27 मार्च 2012 को लांच की. इस संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य नहीं है?
a. सहारा निवेश जीवन बीमा एक एकल प्रीमियम (लाभ रहित एवं गैर यूलिप) वाली योजना है.
b. सहारा निवेश जीवन बीमा 9 वर्ष से 60 वर्ष की आयु तक के लोगों के लिए पेश की गयी है.
c. इस योजना की अवधि 10 वर्ष रखी गयी.
d. इस योजना में न्यूनतम एकल प्रीमियम 1 लाख रुपए है.
Answer: (d) इस योजना में न्यूनतम एकल प्रीमियम 1 लाख रुपए है
2. कोयला, बिजली और सीमेंट के उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन से फरवरी 2012 के दौरान देश के आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रही? यह आंकड़े 29 मार्च 2012 को जारी किए गए.
a. 6.8
b. 6.4
c. 5.8
d. 7.8
Answer: (a) 6.8
3. दिल्ली मेट्रो की तीसरे चरण की विस्तार योजना और पश्चिम बंगाल में वन एंव जैव विविधता संरक्षण के लिए जापान सरकार भारत को कितने रुपए का ऋण देने का निर्णय लिया? यह कर्ज जापान की आधिकारिक एजेंसी जापान इंटरनेशनल कोआपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) की ओर से जारी किया जाना है. भारत और जापान सरकार के बीच इस आशय के एक समझौतै पर 29 मार्च 2012 को हस्ताक्षर किए गए.
a. 3817.15 करोड़
b. 8317.15 करोड़
c. 6317.15 करोड़
d. 8017.15 करोड़
Answer: (b) 8317.15 करोड़
4. केंद्र सरकार ने बचत योजनाओं को निवेशकों के लिए आकर्षक बनाने के वास्ते डाकघरों में जमा की जाने वाली राशि पर ब्याज की दर 26 अप्रैल 2012 को बढ़ा दी. मासिक आय योजना (एमआईएस) और लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) जैसी लोकप्रिय बचत योजनाओं में ब्याज की दर कितने प्रतिशत बढ़ाई गई.
a. 0.5
b. 0.25
c.0.75
d. 1.0
Answer: (a) 0.5
5. केंद्र सरकार ने कितने टन अतिरिक्त चीनी के निर्यात की अनुमति प्रदान की. जरूरत से ज्यादा चीनी उत्पादन को देखते हुए वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाली अधिकार प्राप्त मंत्रिसमूह ने यह निर्णय 26 मार्च 2012 को लिया. विदित हो कि भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा चीनी उत्पादक देश है और चीनी की खपत भी सबसे ज्यादा भारत में ही होती है.
a. 10 लाख
b. 15लाख
c. 20 लाख
d.5 लाख
Answer: (a) 10 लाख
Comments
All Comments (0)
Join the conversation